प्रियंका गांधी को हुआ डेंगू, गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी को शुक्रवार को तबीयत खराब होने के बाद दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है. जांच में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है.
बता दें कि इन दिनों दिल्ली सहित पूरे देश में डेंगू फैला हुआ है. दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 657 मामले आ चुके हैं. इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. जबकि देश भर में इस साल 36,635 लोग डेंगू से पीड़ित हैं. जिनमें से 58 लोगों की मौत हो चुकी है.
डेंगू एक मच्छर जनित बीमारी है. इसका मच्छर साफ पानी में फैलता है, इसलिए साफ सुथरे शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को इसका ज्यादा खतरा रहता है. डेंगू का मच्छर दिन के उजाले में घरों के अंदर या बाहर काटता है, लेकिन अगर रात में रोशनी जल रही हो तब भी ये मच्छर काट सकते हैं.