यौन शोषण मामले में राम रहीम दोषी करार, 28 को सुनाई जाएगी सजा

चंडीगढ़.  यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को कोर्ट ने दोषी करार दिया। सजा का एलान 28 अगस्त को होगा। कार्यवाही के दौरान केवल 7 लोग कोर्ट के भीतर मौजूद रहे। इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कोई भी फैसला आए, उसपर अमल किया जाएगा। खट्टर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
 
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम शुक्रवार को 2 बजे पंचकूला पहुंचे। करीब 2.30 बजे वे सीबीआई कोर्ट पहुंचे। बता दें कि 2002 में एक साध्वी ने चिट्ठी लिखकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट और तब प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी को यौन शौषण की शिकायत भेजी थी। इसके बाद सीबीआई ने जांच की। 15 साल बाद मामले में फैसला आया। मामले में हरियाणा के 12 जिलों में तनाव है। फैसले के पहले हाईकोर्ट ने सेना-पुलिस को फ्री हैंड दिया। साथ ही कहा कि जो भी बवाल करे तो सख्ती बरतें।
 
 राम रहीम पंचकूला कोर्ट में पेश होने के लिए सड़क मार्ग से निकले थे। उनके काफिले की तीन गाड़ियां कैथल के नरवाना में टकरा गईं।  दरअसल छह गाड़ियां काफिले में शामिल हो रही थीं, जिसमें से तीन आपस में टकरा गई। काफिले में 100 से ज्यादा गाड़ियां शामिल थीं।  बाबा की गाड़ियां जैसे ही डेरे से निकलीं, कई भक्त उनकी गाड़ियों के आगे लेट गए, लोगों ने उन्हें आगे से हटाया। इसके बाद डेरे से काफिला रवाना हुआ। सिरसा से राम रहीम के रवाना होने के बाद उनके कई भक्त रो रहे थे तो कई बेहोश हो गए। शुक्रवार को जम्मू से पंजाब जाने वाली सभी ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है।
 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूरे प्रदेश में कड़े सुरक्षा प्रबंध किये हैं. उन्होंने सभी प्रदेशवासियों और डेरा प्रेमियों से शांति और सौहार्द बनाये रखने की अपील की है. वहीं एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा और पंजाब सरकार को आदेश दिए हैं कि अगर पंचकूला के आसपास जगह खाली करवानी है तो फोर्स के इस्तेमाल से न डरे. हाईकोर्ट ने कहा कि राजनैतिक व्यक्ति के दखल पर सीधे एफआईआऱ दर्ज हो.
 
हरियाणा के गृह सचिव रामनिवास का कहना है कि पंचकूला में हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं. वहीं गृह सचिव का कहा कि 40 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां और सेना के 6 कॉलम भेजे गए हैं. वहीं प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अर्धसैनिक बल और लगातार पंचकूला में फ्लैग मार्च कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की जानकारी केंद्र को दी गई है और केंद्र का पूरा सहयोग मिल रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि पंचकूला में डेरा समर्थकों की जो संख्या बताई जा रही है उसमें और वास्तविक्ता में काफी अंतर है. रामनिवास ने बताया कि अब पंचकूला में डेरा समर्थकों का आना अब बंद गया है.

Leave a Reply