कश्मीर में बड़े आतंकी हमले का alert जारी

श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने कश्मीर में बड़े आतंकी हमले का अल्र्ट जारी किया है। सोमवार को सुरक्षाबलों ने अगले ४८ घंटों के लिए अल्र्ट जारी किया है। दक्षिण कश्मीर और उतरी कश्मीर में सेना ने आपेरशन कासो शुरू कर दिया है। पुलिस और सेना ने फिलहाल इस पर कुछ भी नहीं कहा है। सुरक्षाबलों के पास इन्पुट हैं कि पुलवामा पुलिस लाइन में मारे गए जैश के आतंकियों के साथी दक्षिण कश्मीर, उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा में छिपे हुए हैं। यह आतंकी किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में है। वादी में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।

बीती रात पुलवामा के बांडजू गांव में तलाशी अभियान चलाया गया। सोमवार को शोपियां के छह गांवों में सर्च आपरेशन चलाया गया। यह सारे गांव एक दूसरे से सटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि आधी रात को आतंकियों का एक दल इलाके में देखा गया था। सुरक्षाबलों के हाथ सर्च आपरेशन के दौरान कोइ्र आतंकी नहीं लगा है। गांवों में सर्च के दौरान लोग बाहर निकल आए और उन्हें जवानों पर पत्थर बरसाए और उत्तेजक नारेबाजी भी की। जवानों ने भीड़ पर काबू पाने के लिए बल प्रयोग किया। बताया जा रहा है कि फिलहाल तलाशी अभियान बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply