सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई ने कहा : कार्ति के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की ठोस वजह

नई दिल्ली . शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई ने कहा कि कार्ति चिदंबरम के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किए जाने की उसके पास ठोस वजहें हैं। जांच एजेंसी ने सुनवाई के दौरान कार्ति से की गई पूछताछ की जानकारी सुप्रीम कोर्ट को सौंपी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 11 सितंबर को होगी।

कार्ति पूर्व फाइनेंस और होम मिनिस्टर पी. चिदंबरम के बेटे हैं। उन पर पीटर मुखर्जी की कंपनी आईएनएक्स मीडिया को गलत तरीके से फायदा पहुंचाने के आरोप हैं। सीबीआई ने कार्ति के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया हुआ है।

 सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने कार्ति को आदेश दिए थे कि उन्हें आईएनएक्स मीडिया केस में सवालों के जवाब देने के लिए सीबीआई के सामने पेश होना होगा। पहले कार्ति इस पूछताछ से बच रहे थे। सीबीआई और ईडी के कई समन का उन्होंने ना तो जवाब दिया और ना पूछताछ के लिए पेश हुए।

 

 इसके बाद सीबीआई ने उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया। कार्ति ने इसके खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में अपील की। वहां से उन्हें राहत मिल गई। लेकिन, सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में अपील दायर कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति से कहा कि वो जांच एजेंसी के सामने पेश हों।  23 और 28 अगस्त को कार्ति सीबीआई के सामने पेश हुए। इन दो तारीखों में उनसे करीब 14 घंटे पूछताछ की गई। शुक्रवार को भी सुप्रीम कोर्ट ने लुक आउट नोटिस पर कुछ नहीं कहा। इसका मतलब ये हुआ कि सुप्रीम कोर्ट की इजाजत के बिना कार्ति अब भी देश छोड़कर नहीं जा सकते।

Leave a Reply