तमिलनाडु: NEET परीक्षा के खिलाफ अपील करने वाली छात्रा की आत्महत्या के बाद, जोरदार प्रदर्शन

 तमिलनाडु में NEET परीक्षा के खिलाफ अपील करने वाली अनिता नाम की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। अनिता ने मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलने के कारण आत्महत्या की है। इसके बाद से ही मेडिकल एंट्रेस एग्जाम NEET को लेकर जोरदार प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। इतना ही नहीं करीब 14 इस्टूडेन्ट इसके विरोध में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर भी बैठ गए हैं। खबरों के अनुसार तमिल राष्ट्रवादी संगठन नाम तालीमार काट्ची और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया जैसे संगठन NEET के खिलाफ चेन्नई और त्रिची की सड़कों पर उतर आए हैं।

 इस बीच CM के पलानीस्वामी ने शुक्रवार को आत्महत्या करने वाली लड़की के परिजनों  को 7 लाख रूपये मुआवजा देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री पलानीसामी और पन्नीरसेल्वम के खिलाफ लोगों में बड़ा आक्रोश देखा जा रहा है। नेताओं और मंत्रियों के साथ NEET के पुतले जलाए जा रहे हैं। इसी बीच AIADMK, नेता टीटीवी दिनाकरन ने अनिता की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं हैरान हूं कि हम सबकी प्यारी बेटी ने NEET के खिलाफ संघर्ष करते हुए आत्महत्या कर ली।’

इसके बाद अनिता की मौत पर दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हसन ने भी गहरा दुख प्रकट किया। रजनीकांत ने फेसबुक पर पोस्ट किया, ‘अनिता के साथ जो भी हुआ वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इस कदम को उठाने के पहले उस पर क्या बीत रही होगी मैं उस दर्द को समझ पा रहा हूं। मेरी संवेदनाएं उसके परिवार के साथ है।’ जबकि कमल हसन ने लिखा, ‘वे अनिता को अपनी बेटी समान मानते हैं और वे उसके लिए अपनी आवाज उठायेंगे।’ उन्होंने इसके पीछे राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

दलित बोर्ड की स्टूडेंट अनिता ने मेडिकल में दाखिले के लिए NEET के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था। इसमें असफल होने पर उसने अपने घर में ही परिजनों की अनुपस्थिति में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी है कि एडमिशन ना मिलने पर वह अवसाद में जी रही थी। अनिता ने तमिलनाडु स्टेट बोर्ड से बारहवीं में 1,200 में से 1,176 नंबर लाए थे। हालांकि मेडिकल के लिए होने वाली नीट की परीक्षा में उसने 86 नंबर ही लाए थे। इधर अनिता के परिजन, रिश्तेदार और गांव वालों ने राज्य और केंद्र को उसकी मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए सड़कों पर विरोध प्रदर्शन शुरु किया है।

Leave a Reply