टॉयलेट करने गया था बच्‍चा, कमोड के अंदर बैठा था अजगर

आप तब क्‍या करेंगे जब आपको टॉयलेट में कमोड के अंदर एक भयानक सांप दिख जाए? इस बात की कल्‍पना भर से ही शरीर में सिरहन होने लगती है, लेकिन यह वाकया महज़ एक कहानी नहीं बल्‍कि हकीकत है. दरअसल, इंग्‍लैंड के साउथेंड में रहना वाला पांच साल का बच्‍चा उस वक्‍त बेहद घबरा गया जब उसका सामना टॉयलेट में कमोड के अंदर बैठे तीन फीट लंबे अजगर से हुआ. 

यह मामला पिछले बुधवार का है. बच्‍चे की मां लॉरा कोवेल ने डेली मेल बताया कि घटना के बाद से उनका बेटा सदमे में है. उन्‍होंने यह भी बताया कि टॉयलेट पिछले कई दिनों से ब्‍लॉक था लेकिन उन्‍हें इसकी वजह समझ नहीं आ रही थी.  जब टॉयलेट में अजगर होने की बात चली तब जानवर विशेषज्ञों को बुलाया गया जिन्‍होंने सफलतापूर्वक सांप को बाहर निकाल लिया. 

कोवेल के मुताबिक, 'मेरा बेटा बुरी तरह से घबरा गया था. वो कांप रहा था और मुझे अंदाज़ा हो गया था कि कुछ तो गड़बड़ है. लेकिन इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि टॉयलेट के अंदर सांप भी हो सकता है. मैंने झाड़ू की मदद से कमोड के ढक्‍कन को उठाया तभी उसने अपना सिर ऊपर उठाया और थोड़ी देर में उसकी जीभ भी दिखने लगी.'

सांप को निकालने वाले बचाव दल का कहना है कि अजगर जरूर किसी पड़ोस के परिवार का पालतू रहा होगा जो घर से बाहर निकलने की जुगत में कोवेल के बाथरूम में आकर फंस गया. कोवेल का कहना है कि वो इस वाकए से इस तरह डर गईं थीं कि कई दिनों तक उन्‍होंने कमोड के ढक्‍कन को भारी चीज़ों से दबाकर रखा.

Leave a Reply