पंचतत्व में विलीन हुई वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश, भाई ने की हत्या की CBI जांच की मांग

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश का बेंगलुरु के चमराजपेट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। गौरी लंकेश को कई राजनेताओं, पत्रकार, सामाजिक कार्यकताओं समेत भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। कर्नाटक के सीएम सिद्घारमैया ने भी गौरी लंकेश को श्रद्घांजलि दी।
 
बता दें कि अपने वामपंथी नजरिए के लिए जानी जाने वाली कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की मंगलवार रात बेंगलुरू में उनके आवास पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 55 वर्षीय गौरी कार से अपने घर लौटी थी। जब वह गेट खोल रही थीं तभी मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। इनमें से दो गोलियां उनके सीने में और एक माथे पर लगी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

गौरी लंकेश के भाई ने की सीबीआई जांच की मांग
गौरी लंकेश की हत्या की जांच को राज्य सरकार ने भले ही एसआईटी गठन करने का फैसला किया हो मगर उनके भाई इंद्रजीत लंकेश ने राज्य सरकार से सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उधर बीजेपी ने भी गौरी लंकेश की हत्या की सीबीआई जांच की मांग उठाई है।

 
गौरी लंकेश की हत्या की जांच को राज्य सरकार ने भले ही एसआईटी गठन करने का फैसला किया हो मगर उनके भाई इंद्रजीत लंकेश ने राज्य सरकार से सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उधर बीजेपी ने भी गौरी लंकेश की हत्या की सीबीआई जांच की मांग उठाई है। सीएम सिद्धारमैया ने राहुल को जानकारी दी
वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की चौतरफा निंदा के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को फोन पर घटना की जानकारी दी। इस बातचीत की पुष्टि करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘मैंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के साथ बातचीत की और कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि जिन्होंने गौरी लंकेश की हत्या की है उन्हें पकड़ कर दंडित किया जाए।’ 

गृह मंत्रालय ने कर्नाटक सरकार से रिपोर्ट मांगी
पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कर्नाटक सरकार से रिपोर्ट मांगी है। यही नहीं हत्यारों को पकड़ने के लिए कौन से कदम उठाए गए हैं। इस बारे में भी गृह मंत्रालय ने कर्नाटक सरकार से विवरण देने को कहा है। 

हत्या की पत्रकार संगठनों ने की निंदा
मुंबई प्रेस क्लब और बंबई पत्रकार संघ के नेतृत्व में विभिन्न मीडिया संगठनों ने वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की निंदा की और इस मामले की तेजी से जांच की मांग की। पत्रकारों ने देशभर में घटना के विरोध में प्रदर्शन भी किया।

अमेरिका ने घटना को निंदनीय बताया
वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की अमेरिका ने भी आलोचना की है। नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास की ओर से बुधवार को जारी बयान में इस घटना को निंदनीय बताया गया है। बयान में कहा गया है कि अमेरिकी दूतावास, भारत सहित दुनिया भर के प्रेस की आजादी के पक्षकारों के साथ खड़े होते हुए इस हत्या की निंदा करता है। हमारी संवेदना गौरी लंकेश के परिजनों के साथ है।

Leave a Reply