रयान स्‍कूल में क्‍लास 2 के बच्‍चे की गला रेतकर हत्‍या, वाॅशरूम में मिला शव

गुरुग्राम में रयान इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 2 में पढ़ने वाले बच्चे का शव वाॅशरूम में मिला है. बच्चे की उम्र 7 साल बताई जा रही है. शव के पास एक चाकू भी मिला है, साथ ही बच्चे के शरीर पर कई जगह चाकू के निशान भी दिख रहे हैं. डीसीपी सिमरदीप सिंह ने बताया कि CCTV फुटेज में पुलिस को कुछ क्लू मिले हैं. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

दक्षिण गुड़गांव के डीसीपी ने बताया, 'इस बच्चे का नाम प्रद्धुम्न है. बच्चे का शव वाॅशरूम के वाटर टैंक में बरामद हुआ है.' फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम जांच करने पहुंची और घटनास्थल से खून के नमूने, उंगलियों के निशान ले लिए हैं. जांच अधिकारियों ने बताया, 'हम मामले की जांच हर तरह से कर रहे हैं. पुलिस टीम स्कूल परिसर में स्थापित 30 से ज्यादा कैमरों के सीसीटीवी फुटेज की जांच भी कर रही है.'

बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं स्कूल पहुंचे अभिभावकों के काफी हंगामा करने के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बच्चे के पिता, वरुण ठाकुर ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वरुण गुड़गांव में ओरिएंट क्राफ्ट में क्वालिटी मैनेजर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया, 'मुझे अचानक बताया गया कि बच्चे कि हालत बिगड़ गई है. उन्होंने मेरे बेटे की देखभाल नहीं की, अगर उसे समय पर अस्पताल ले जाते तो उसे बचाया जा सकता था."

इस पूरे वाकये पर स्कूल के प्रिंसिपल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ' सुबह 7.55 बजे प्रद्धुम्न के पिता ने उसे स्कूल छोड़ा. स्कूल में एग्जाम होने के कारण असेम्बली नहीं हुई. 8.10 बजे सबसे पहले बच्चे के शव को स्कूल के माली ने देखा. इसके तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. टॉयलेट में ही स्कूल बैग भी मिला. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चे के घरवालों को इसकी जानकारी दी.

स्कूल के बाहर सैकड़ों माता-पिता और स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और तोड़फोड़ भी की. जो पेरेंट्स हंगामा कर रहे थे उनको पुलिस ने खदेड़ा और स्कूल के बाहर कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं. गुड़गांव पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने अभिभावकों से शांति बनाए रखने की अपील की.

Leave a Reply