कमलनाथ द्वारा स्वेच्छानुदान निधि से दी सहायता सार्वजनिक हुई

भोपाल।मप्र विधानसभा सचिवालय ने पहली बार नेता प्रतिपक्ष द्वारा अपनी स्वेच्छानुदान निधि से दी गई आर्थिक सहायता की जानकारी अपने आफिशियल वेबसाईट पर प्रदर्शित की है। वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ हैं। कमलनाथ द्वारा वर्ष 2020-21 में अपनी निधि से कुल नौ व्यक्तियों को 1 लाख 85 हजार रुपये दिये हैं। मजेदार बात यह है कि ये सभी नौ व्यक्ति नाथ के विधानसभा क्षेत्र के छिन्दवाड़ा जिले के हैं। सहायता प्राप्त व्यक्ति हैं : सौंसर तहसील के ग्राम जाम निवासी अशोक ठाकरे को चिकित्सा सहायता हेतु 30 हजार, ईस्ट जुन्नारदेव दातला निवासी सुश्री निलीमा रानी चौरसिया को चिकित्सा सहायता हेतु 40 हजार, वार्ड नं. 32 छोटीबाजार निवासी श्रीमती राजकुमारी शर्मा को चिकित्सा सहायता हेतु 20 हजार, जुन्नारदेव निवासी जितेन्द्र कुमार अग्रवाल को चिकित्सा सहायता हेतु 10 हजार, वार्ड 7 दातला रोड जामई निवासी घनश्याम बरकाने को चिकित्सा सहायता हेतु 10 हजार, वार्ड 17 डुगरिया तहसील जामई निवासी प्रदीप राठौर को आर्थिक सहायता हेतु 5 हजार, नजरपुर तहसील जामई निवासी श्रीमती अनिता पति विजय को आर्थिक सहायता हेतु 5 हजार, वार्ड 23 तिलक चौक निवासी श्रीमती ज्योति सरेठा को चिकित्सा सहायता हेतु 25 हजार तथा कुकड़ा जगत वार्ड 2 निवासी संदीप करोसिया को चिकित्सा सहायता हेतु 40 हजार रुपये प्रदान किये गये हैं।
प्रोटेम स्पीकर ने दिये 31 लाख रुपये :
मप्र विधानसभा की वेबसाईट पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा द्वारा वर्ष 2020-21 में अपनी स्वेच्छानुदान निधि से 253 व्यक्तियों की दी आर्थिक एवं चिकित्सासहायता का भी विवरण डाला गया है। शर्मा ने कुल 31 लाख 30 हजार रुपये की सहायता राशि अपनी निधि से दी है।

Leave a Reply