बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रदेश बॉडी के प्रकोष्ठ संयोजकों की नियुक्त की घोषणा की
बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रदेश बॉडी के प्रकोष्ठ संयोजकों की नियुक्त की घोषणा की
रायपुर, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रदेश बॉडी के प्रकोष्ठ संयोजकों की नियुक्त की घोषणा की है l पेशे से होम्योपथिक डॉक्टर डॉ. विजय शंकर मिश्रा जो पूर्व में लोक अदालत सदस्य, पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष से सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ के संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रदेश भाजपा के 14 प्रकोष्ठों का गठन
प्रदेश भाजपा के बहुप्रतीक्षित 14 प्रकोष्ठ ओं का बुधवार को गठन किया गया जिसमें 22 नेताओं को संयोजक और सहसंयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रकोष्ठ के संयोजक और सहसंयोजक की विधिवत घोषणा की इसमें पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा और लाभचंद बाफना को भी जिम्मेदारी मिली डॉक्टर चोपड़ा भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक बनाए गए हैं वहीं श्री बाफना को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक की कमान सौंपी गई है इसमें विधि प्रकोष्ठ व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में पुराने चेहरों पर ही दांव लगाया गया है विधि प्रकोष्ठ में जयप्रकाश चंद्रवंशी और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में राजेश अवस्थी को दूसरी बार संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई हैl