कप्तानी से प्रभावित नहीं होगा अभिमन्यु का प्रदर्शन : लक्ष्मण

कोलकाता । बंगाल टीम के बल्लेबाजी सलाहकार वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन का प्रदर्शन कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने से प्रभावित नहीं होगा।  अभिमन्यु पिछले सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे पर लक्ष्मण का मानना है कि टीम के नेतृत्व की अतिरिक्त जिम्मेदारी से भी आगामी घरेलू सत्र में उनका प्रदर्शन प्रभावित नहीं होगा। बंगाल ने पिछले सत्र में अभिमन्यु की कप्तानी में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनायी थी पर यह सलामी बल्लेबाज 10 मैचों में 17.20 की औसत से ही रन बना पाया था जिसमें केवल एक अर्धशतक शामिल है। इससे पहले उन्होंने 2018-19 के सत्र में छह मैचों में 95.66 के औसत से 861 रन बनाए थे जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल थे। इस बार घरेलू सत्र सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट से शुरू होगा। लक्ष्मण ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कप्तानी किसी तरह से अभिमन्यु के प्रदर्शन को प्रभावित करेगी। वहीं मेरा मानना है कि अतिरिक्त जिम्मेदारी बहुत बेहतर होती है। वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाला बल्लेबाज है। उन्होंने न सिर्फ बंगाल के लिए बल्कि भारत ए की तरफ से भी लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। 
 

Leave a Reply