पाकिस्तान में 2018 का आम चुनाव लड़ेगी हाफिज सईद की पार्टी जमात-उद-दावा
जेयूडी, 2008 के आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा का ही हिस्सा है। पिछले महीने उसने घोषणा की थी कि वह ‘मिली मुस्लिम लीग’ की शुरूआत कर रहा है।
दरअसल रविवार को जेयूडी समर्थित प्रत्याशी को बेदखल प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुसलसुम ने हरा दिया। यह संसदीय सीट सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शरीफ के सीट छोड़ने पर खाली हुई थी।
अब इस नई पार्टी का कहना है कि वह अगले साल होने वाले आम चुनावों में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी। रविवार को एनए-120 उपचुनाव के लिए याकूब मिली मुस्लिम लीग से चुनाव लड़ना चाहता था मगर चुनाव आयोग ने उसकी मांग को खारिज कर दिया क्योंकि वह अभी एक राजनीतिक पार्टी के रूप में दर्ज नहीं हुई है।
साल 2012 में याकूब को आतंकवादी संगठनों के नेताओं पर प्रतिबंध लगाने वाली एक अमेरिकी सूची में रखा गया था।