खुलासा: डेरे में 600 से ज्यादा कंकाल, हत्या कर शव गाड़ने का भी शक!
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के मामले में नया खुलासा हुआ है. डेरा प्रबंधन कमिटी के डॉ. पी आर नैन ने एसआईटी की जांच में खुलासा किया है कि वहां मोक्ष के लिए भी शव दफनाए जाते थे. यह भी जानकारी मिली है कि डेरे में 600 से ज्यादा कंकाल हैं.
जांच एजेंसियों को डेरे में हत्या कर शव गाड़ने का भी शक है. सूत्रों के अनुसार, जल्द ही वहां खुदाई की जा सकती है.
बता दें कि रेप के दो मामलों में गुरमीत राम रहीम को 10-10 साल की सजा सुनाई गई है. वह जेल में बंद है. वहीं, उसकी करीबी हनीप्रीत की तलाश में पुलिस हरियाणा, राजस्थान से लेकर नेपाल तक छापेमारी कर रही है.
मंगलवार को हनीप्रीत के नेपाल में होने की सूचना मिली थी. इसके बाद से हरियाणा पुलिस नेपाल पुलिस की साथ वहां सादे लिबास में छापेमारी कर रही है. वहीं, नेपाल की दूसरी एजेंसियां भी बॉर्डर पर सक्रिय हो गईं हैं.