नोएडा: मेट्रो स्टेशन से अगवा कर चलती कार में किया युवती से गैंगरेप, मेडिकल कराने से इंकार
इसी दौरान दरिंदों ने उस युवती के साथ चलती कार में गैंगरेप किया और उसे अक्षरधाम छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद युवती नोएडा सेक्टर-39 थाना पहुंची और अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस मामले में आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि युवती ने मेडिकल कराने से इंकार कर दिया है।
रात ढाई बजे पहुंची थाने
अब तक मिली जानकारी के अनुसार युवती नोएडा सेक्टर 36 की रहने वाली है और बीपीओ में काम करती है। वह शुक्रवार लगभग 6 बजे गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के बाहर खड़ी थी तभी दो स्कॉर्पियो सवार युवक आए और उसे उठाकर ले गए।
युवक उसे अगवा कर दिल्ली की ओर ले गए चलती कार में उसके साथ गैंगरेप किया और देर रात उसे अक्षरधाम के पास फेंक कर भाग गए। फिर युवती किसी तरह रात 2 बजकर 50 मिनट पर नोएडा सेक्टर-39 पहुंची और गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज कराई।
हालांकि पुलिस युवती का मेडिकल कराना चाहती थी और मोबाइल चेक करना चाहती थी लेकिन उसने राइट टू प्राइवेसी का हवाला देते हुए इससे साफ इंकार कर दिया।