मंत्रालय में शहीद दिवस के अवसर पर रखा गया मौन

भोपाल : मुख्य सचिव श्री इकबाल बैंस की उपस्थिति में मंत्रालय में महात्मा गांधी के बलिदान दिवस एवं शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। आज शहीद दिवस के अवसर पर प्रातः 11 बजे मंत्रालय के सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में वल्लभ भवन, सतपुड़ा और विंध्याचल भवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मौन रखा। इसके पूर्व मुख्य सचिव ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अपर मुख्य सचिव श्री विनोद कुमार, अपर मुख्य सचिव श्री राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी सहित अन्य अधिकारी – कर्मचारी उपस्थित थे।
 

Leave a Reply