कोरोना वायरस संक्रमण के 2630 नए मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2630 नए मामले, 42 और लोगों की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2630 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 2023814 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा दिनभर में 42 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 51042 हो गई है।
अधिकारी ने कहा कि 1535 और लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद इस महामारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 1927335 हो गई है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में उपचाराधीन रोगियों की संख्या फिलहाल 44199 है।
राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक तौर पर घट कर 95.23 फीसदी पर आ गयी जबकि मृत्यु दर 2.52 प्रतिशत है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण, इसकी चपेट आने के बाद स्वस्थ होने वाले और इस वायरस से होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है।
वहीं,महाराष्ट्र के मराठवाडा क्षेत्र के आठों जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमण के 214 नये मामलों की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त अवधि में कोरोना वायरस के संक्रमण से चार और मरीजों की जान चली गई।