अगले 6 महीनों तक नहीं आएगा एलआईसी का आईपीओ

नई दिल्ली । सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) में लगातार देरी हो रही है। डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेंस्टमेंट एंड पब्लिक असेट मैनेजमेंट के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने यह जानकारी दी है। पांडेय का कहना है कि एअर इंडिया और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड में से 100 फीसदी सरकारी हिस्सेदारी की बिक्री अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही में पूरी कर ली जाएगी। केंद्र सरकार ने अगले साल यानी वित्त वर्ष 2021 में विनिवेश के जरिए 1.75 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य तय किया है। सरकार ने वित्त वर्ष 2020 में विनिवेश के जरिए 2.10 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य तय किया था, लेकिन कोराना महामारी और निवेशकों की बेरुखी के चलते सरकार अभी तक केवल 19,499 करोड़ रुपए जुटा पाई है। इस कारण सरकार ने अगले साल के लिए लक्ष्य में कटौती की है।
