पानी के टैंकर में भरा था डीजल, किया जब्त, चार्टर्ड बस में डीजल भरते पकडाया टैंकर

भोपाल । बीते मंगलवार को पानी के टैंकर में डीजल डालकर चार्टर्ड बस में भरते रंगे हाथों पकडा गया। इसके बाद टैंकर को जब्त कर लिया गया। यह घटना चेतक ब्रिज के पास होशंगाबाद रोड पर स्थित अंतराज्यीय बस अड्डे (आइएसबीटी) में बने चाटर्ड बस के स्टैंड की है। इस मामले में अब एक नई कहानी सामने आई है। यहां डीजल से भरा एक टैंकर पकड़ाया है। यह टैंकर पानी वाला है, जिसे बसों में डीजल भरने के लिए उपयोग किया जा रहा था। शिकायत मिलने के बाद भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) के अधिकारियों ने टैंकर को जब्त कर बीसीएलएल की वर्कशाप में बसों के बीच रखवा दिया है। इस टैंकर में डीजल भरा हुआ है। इस मामले में बीसीएलएल के पीआरओ संजय सोनी का कहना है कि डीजल से भरे टैंकर को पकड़कर वर्कशाप में रखवा दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी। हालांकि घटना के सामने आने के बाद बीसीएलएल ने अभी तक न तो चाटर्ड बस कंपनी के संचालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई की है और न ही खाद्य विभाग की टीम को बुलाकर जांच शुरू कराई है। इधर सूत्रों की मानें तो इस मामले की जानकारी कलेक्टर अविनाश लवानिया, डीआइजी इरशाद वली, नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी तक को है, लेकिन सभी कार्रवाई से बच रहे हैं। ज्ञात हो कि भोपाल में प्रतिदिन 100 से अधिक चार्टर्ड बसें संचालित हो रही हैँ। इस मामले में एक नई कहानी सामने आई है। बताया जा रहा है कि बीसीएलएल से संबंद्ध चार्टर्ड बस के संचालक अपनी बसों में डीजल किसी भी पेट्रोल पंप से नहीं डलवाते हैं, क्योंकि भोपाल ही नहीं, बल्कि प्रदेश भर में सबसे महंगा डीजल मिलता है। कंपनी भोपाल के एस्सार पेट्रोल पंप से या फिर प्रदेश के बाहर से डीजल थोक में टैंकर के माध्यम से मंगवाती है और पानी के टैंकर, जिन्हें डीजल टैंकर बना रखा है, के जरिए बसों में डीजल भरने का काम किया जाता है। सूत्रों की मानें तो पानी के टैंकर को डीजल के टैंकर में तब्दील करने के लिए संबंधित शासकीय विभागों और ऑयल कंपनी से परमीशन नहीं ली गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि सार्वजनिक जगहों पर डीजल टेंकर के माध्यम से बस के डीजल टैंकर में फ्यूल डालना दण्डनीय अपराध है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। डीजल टैंकर से जब पेट्रोल टैँक पर फ्यूल आता है, तब उसे भरने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए जाते हैं, जबकि आइएसबीटी पर डीजल सप्लाई के दौरान किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं अपनाई जाती है। इस बारे में बीसीएलएल पीआरओ संजय सोनी का कहना है कि चार्टर्ड बस में पानी के टैँकर से डीजल भरने की बात सामने आने पर तत्काल मौके से टैंकर को जब्त कर लिया गया है। इस मामले में जांच की जा रही है।
