परीक्षा फार्मों में गलतियों  से मंडल करेगा कमाई

भोपाल । माध्यमिक शिक्षा मंडल बच्चों के पालकों की जेब काटने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। परीक्षा आवेदन फार्मों में की गई गलती सुधारने के एवज में वह शुल्क वसूलेगा और लाखों रुपए कमाएगा। कमाई के चक्कर में मंडल ने आवेदन फार्मों में संशोधन का आदेश भी देरी से निकाला।
मंडल की 10वीं-12वीं की परीक्षा अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू हो रही है। इसमें इस बार भी 18 से 19 लाख के करीब विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है। ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फार्म भरे गए हैं, जिसमें बच्चों ने काफी  गलतियां की हैं। इन गलतियों को सुधारने, यानी संशोधन का काम शुरू हो गया है। मंडल कल तक परीक्षा आवेदन में संशोधन का काम ऑनलाइन आवेदन करने पर नि:शुल्क करेगा। इसके बाद इस कार्य का भी शुल्क वसूलेगा। 6 से 20 फरवरी तक आवेदन करने पर 25 रुपए का शुल्क लगेगा। 26 फरवरी से 5 मार्च तक कोई विद्यार्थी अपने फार्म में संशोधन का आवेदन करेगा तो उसे 300 रुपए का शुल्क भरना पड़ेगा। मंडल ने कमाई के चक्कर में आदेश भी देरी से निकाला और नि:शुल्क संशोधन के लिए विद्यार्थियों को मात्र दो दिनो ंका समय दिया गया।
 विलम्ब शुल्क की वसूली भी जारी
मंडल की मुख्य परीक्षाओं में शामिल होने के लिए अभी भी परीक्षा आवेदन फार्म भराए जा रहे हैं। विलम्ब शुल्क के रूप में मंडल विद्यार्थियों से फार्म के साथ हजारों रुपए अतिरिक्त ले रहा है। 20 फरवरी तक आवेदन करने पर दो हजार का विलम्ब शुल्क, 10 मार्च तक आवेदन करने पर 5 हजार रुपए और मंडल की परीक्षा के प्रश्न पत्र प्रारंभ होने के एक माह पूर्व, अर्थात 29 मार्च तक आवेदन करने पर 10 हजार का शुल्क लेगा। इसके अलावा जो विद्यार्थी अपने रिजल्ट से असंतुष्ट होते हैं, उनसे भी रीचैकिंग और रीटोटलिंग के रूप में भी शुल्क लेता है। इस तरह मंडल हर परीक्षा सत्र में लाखों रुपए विद्यार्थियों से परीक्षा आवेदन शुल्क के अतिरिक्त वसूलता है।

Leave a Reply