बाहुबली विधायक के नाम पर मांगी जा रही रंगदारी, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
पटना । बिहार के बाहुबली राजद के विधायक रीतलाल यादव के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही है। इससे परेशान रीतलाल यादव जगह-जगह गुहार लगा रहे हैं, लेकिन इनकी बातों को कही न सुनी नही जा रही है। विधायक ने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। दरअसल, लोगों को यह यकीन नही हो रहा कि रीतलाल यादव रंगदारी मांगें जाने से परेशान हैं। वहीं, रंगदारी मांगे से जाने से विधायक की नींद हराम है। रीतलाल यादव का कहना है कि जब से वे विधायक बने हैं, तब से इस तरह की शिकायत लिए रोज कई लोग उनके घर पहुंच रहे हैं। लोगों कहते हैं कि उन्हें रीतलाल यादव बन कर दूसरे लोग रंगदारी मांगते हैं। रीतलाल यादव ने इसके लिए पुलिस शिकायत भी की है लेकिन कोई कार्रवाई नही हो रही है। रीतलाल कहते हैं कि उनके नाम पर सिर्फ फोन कर रंगदारी मांगने का मामला नही है। बल्कि, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इनकी फेक आईडी बना कर लोगों से रंगदारी मांगी जा रही है और पुलिस शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नही कर रही है, लिहाजा रीतलाल यादव ने मन बनाया है कि वे इसकी शिकायत सीधा विधान सभा अध्यक्ष विजय सिन्हा और सीएम नीतीश कुमार से करेंगे।