आदिवासी विभाग के नाम लेकर राजनैतिक रस्साकशी….एक बार फिर नाम बदलकर जनजातीय कार्य विभाग किया

भोपाल।प्रदेश के आदिवासी वर्ग के कल्याण के लिये बनाये आदिवासी विभाग को लेकर राजनीति रस्साकशी जारी है। एक बार फिर इसका नाम बदल कर जनजातीय कार्य विभाग किया गया है।
दरअसल इस विभाग का गठन दशकों पहले कांग्रेस गवर्मेन्ट के समय आदिमजाति कल्याण के नाम से हुआ था जिसे शिवराज सरकार ने सत्ता से जाने के पूर्व 27 मार्च 2017 को बदल कर जनजातीय कार्य कर दिया था क्योंकि केंद्र में भी इसी नाम से विभाग का नाम है। लेकिन दिसम्बर 2018 में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार आने पर इसका पुन: नाम बदल दिया गया तथा 23 मार्च 2019 से इसका नाम आदिमजाति कल्याण विभाग हो गया।
लेकिन मार्च 2020 में पुन: भाजपा की शिवराज सरकार आने पर इसके नाम को बदलने की कवायद शुरु हुई और अब जाकर कार्य आवंटन नियमों में एक बार फिर संशोधन कर आदिमजाति कल्याण विभाग का नाम बदल कर जनजातीय कार्य विभाग कर दिया है। हालांकि नाम बदले जाने के बावजूद विभाग की वेबसाईट आदिमजाति कल्याण विभाग के नाम से ही है। शीघ्र ही इसे अपडेट किया जायेगा।
 

Leave a Reply