J&K-पुंछ और राजौरी में PAK ने तोड़ा सीजफायर, भारतीय जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब
श्रीनगर: पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सुबह सात बजे पुंछ के मेंढर, बालाकोट और राजौरी के मनजाकोट में फायरिंग की. इस फायरिंग में एक नागरिक घायल हो गया है. भारतीय सुरक्षाबल इस गोलीबारी का जवाब दे रहे हैं. इससे पहले 21 सितंबर को कुपवाड़ा में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया और दो घायल हो गए. केरन सेक्टर में भी पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. हालांकि इस दौरान तीन जवान पाकिस्तानी गोलियों से घायल हो गए. पाकिस्तान लगातार 2003 से जारी सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है.