कोविड बेड के लिए ‘वार रूम्स’ के जरिये होगा आवंटन, मनपा ने जारी की सर्कुलर
मुंबई। मुंबई में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुंबई महानगरपालिका ने अस्पतालों में बेड की संभावित कमी दूर करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. कोविड-19 मरीजों के लिए न केवल बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है बल्कि अब ऐसे मरीजों के लिए अधिक बेड रिजर्व रखे जा रहे हैं. निजी अस्पतालों में सभी आईसीयू बेड और कुल कोविड बेड के 80 फीसदी को स्थानीय निकाय के 'वार्ड वार रूम्स' के अंतर्गत केंद्रीयकृत अलाटमेंट के लिए रिजर्व रखा जाएगा. इस सप्ताह के आखिर तक मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए करीब 7000 बेड उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है, इन मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ सकती है. मनपा की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि, 'मुंबई के निजी अस्पतालो में तत्काल प्रभाव से कोरोना मरीजों से लिए 2269 बेड, इसमें 360 आईसीयू शामिल, बढ़ाए जाएंगे.' मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने मीडिया को बताया कि 'अस्पतालों की ओर से कोई भी बेड सीधे आवंटित नहीं किया जा सकेगा. हॉस्पिटल बेड्स के सभी अलॉटमेंट केवल 24 वार्ड वार रूम्स के जरिये किए जाएंगे, इसलिए किसी को भी टेस्टिंग लैब से सीधे पॉजिटिव कोविड रिपोर्ट हासिल करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.'