संभागायुक्त ने कोरोना मरीजों के लिए बेड आरक्षित करने 14 सरकारी/निजी अस्पतालों की बुलाई बैठक
संभागायुक्त ने कोरोना मरीजों के लिए बेड आरक्षित करने 14 सरकारी/निजी अस्पतालों की बुलाई बैठक
कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर भोपाल संभागयुक्त कवीन्द्र कियावत ने अस्पतालों में बिस्तर आरक्षित करने को लेकर 14 अस्पताल प्रबंधकों की बैठक बुलाई।
मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है। इसको लेकर अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने काे लेकर भी कवायद तेज हो गई है। भोपाल कमिश्नर कवीन्द्र किवायत ने कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को चलते अस्पतालों में बेड आरक्षित करने के लिए बैठक बुलाई। 14 सरकारी/निजी अस्पताल प्रबंधकों के साथ कमिश्नर कार्यालय स्थित सभाग्रह में बैठक चल रही है।
इसमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल, गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल मेमोरियल अस्पताल एण्ड रिसर्च सेंटर, चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, महावीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, एल एन मेडिकल कॉलेज एवं जेके अस्पताल, पीपुल्स मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भानपुर, आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर, जय प्रकाश चिकित्सालय, कस्तूरबा अस्पताल, रेलवे अस्पताल, ईएसआई अस्पताल, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय (गैस राहत), कमला नेहरू अस्पताल (गैस राहत), भोपाल शामिल है।
भोपाल में मंगलवार को आए 498 नए मामले
राजधानी में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे है। मंगलवार को 3800 सैंपल की जांच की गई। इसमें 498 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इससे पहले सोमवार को होली के त्योहार के दिन कम जांच के बावजूद 497 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। भोपाल में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार के पार पहुंच गई है। अभी तक भोपाल में करीब 51000 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। इसमें से 46 हजार से ज्यादा ठीक हो चुके है। कोरोना के कारण 631 लोगों की मौत हो चुकी है