मामूली कहासुनी में पति ने पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार  

उन्नाव । उत्तर प्रदेश के उन्नाव में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले एक मजदूर ने मामूली कहासुनी के चलते अपनी पत्नी की पीट-पीट कर मौत के घाट उतार ‎दिया। इस सूचना के बाद पु‎लिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के ‎लिए भेजा। साथ ही पु‎लिस ने आरोपी प‎ति को ‎गिरफ्तार कर ‎लिया है। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की मगरवारा पुलिस चौकी के रघुनाथ खेड़ा गांव स्थित कृष्णा ब्रिक फील्ड की है। ईंट भट्ठे के मालिक सुनील शुक्ला ने पुलिस को सूचना दी कि बिहार के गया निवासी मजदूर मनोज कुमार का उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान शराब के नशे में धुत आरोपी ने पत्नी कस्तूरबा देवी उर्फ खुशबू की जमकर पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कारवाई कर रही है। एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि आरोपी ने नशे की हालत में अपनी पत्नी से बुरी तरह मारपीट की जिसमें वो घायल हो गई। बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में महिला की मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply