सुप्रीम कोर्ट ने माना, ब्‍लू व्‍हेल गेम एक राष्‍ट्रीय समस्‍या

नई दिल्‍ली : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि ब्‍लू व्‍हेल गेम एक राष्‍ट्रीय समस्‍या है. शीर्ष अदालत ने ब्लू व्हेल चैलेंज गेम पर प्रतिबंध लगाने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान यह बात कही.

 

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में केंद्र ने कहा कि इस मसले पर एक कमेटी बनाई गई है, जोकि 3 हफ्तों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दूरदर्शन और निजी चैनलों को अपने प्राइम टाइम कार्यक्रमों के जरिये इसके खतरों को लेकर जागरूकता पैदा करनी चाहिए.

उल्‍लेखनीय है कि तमिलनाडु निवासी एक 73 वर्षीय व्यक्ति ने ब्लू व्हेल चैलेंज गेम पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है. अनेक बच्चों की मौत की घटनाएं इस खेल से जुड़ी हुई हैं. इस याचिका में अन्य बातों के अलावा जनता में इसके खतरे को लेकर जागरूकता पैदा करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है. याचिका में कहा गया कि मीडिया के अनुसार पांच सितंबर तक यह इसकी वजह से कम से कम दो सौ व्यक्तियों ने आत्महत्या की है. इनमें अधिकांश 13 से 15 साल की आयु के किशोरवय बच्चे हैं.

Leave a Reply