पटना से शादी कर लौट रहे बारातियो की कार को मिनी ट्रक ने मारी टक्कर, दुल्हा की मौकै पर मौत

भोपाल। राजधानी के बिलखिरिया थाना इलाके मे बीती रात करीब दस बजे दूल्हा-दुल्हन समेत बरातियों की कार को सामने से आ रहे मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। बताया यगा हे कि घटना के समय कार में तीन बच्चों सहित सात लोग मौजूद थे। हादसे की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से निकालकर उपचार के लिये निजी अस्पताल पहुंचाया जहां दूल्हें की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं अन्य लोगों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस ने मिनी ट्रक जप्त कर लिया है। यह मिनी ट्रक सौरभ दूध का बताया जा रहा है, जो रायसेन मे दूध की सप्लाई करने जा रहा था। थाना पुलिस ने बताया कि नरेंद्र सोनी पिता लाघूलाल सोनी (38) बालडोल, सूरत, गुजरात के रहने वाले हैं। उनकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है, पहली पत्नी से उन्हें दस साल का बेटा है। नरेंद्र सोनी की दूसरी शादी पटना, बिहार निवासी पूनम से तय हुई थी। वो मारुति कार से बड़े भाई, भाभी, भतीजा और भतीजी समेत अपने दस साल के बेटे को लेकर पटना, बिहार गए थे। वहां 26 अप्रैल को उन्होंने शादी की और उसी दिन शाम के समय कार से दुल्हन को वापस लेकर बालडोल, सूरत लौट रहे थे। पुलिस ने आगे बताया कि बिलखिरिया थाने से भोपाल की तरफ थोडी दूर जाने पर ही भोपाल से रायसेन की तरफ जा रहे मिनी ट्रक के चालक ने उनकी कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। घटनास्थल थाने से नजदीक होने के कारण पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि ड्राइवर सीट पर दूल्हा फंसा हुआ था। पुलिस ने काफी कोशिश के बाद दूल्हे को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, वही अन्य लोगों को पहले ही पुलिस ने अस्पताल भेज दिया था। हादसे में दूल्हे नरेंद्र सोनी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के समय नरेंद्र के बड़े भाई बिहारीलाल सोनी (45) उनकी पत्नी भावना बैन, बिहारीलाल सोनी का बेटा 11 साल का सोनिहात और 5 साल की बेटी सोनालिका समेत नरेंद्र का दस साल का बेटा राहुल और नव विवाहिता पूनम मौजूद थे, जिन्हें चोट आई है, और उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के गुजरात मे रहने वाले अन्य परिजनो को देते हुए आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।

Leave a Reply