रोह‍ित सरदाना को याद कर भावुक हुए CM Khattar, साझा क‍िए निजी क‍िस्से

वरिष्ठ पत्रकार और आजतक के ऊर्जावान एंकर रोहित सरदाना नहीं रहे. आज दोपहर उनका हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं. रोहित को कुछ दिनों पहले कोविड संक्रमण हुआ था लेकिन वो उससे निकल रहे थे और सक्रिय थे. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रोह‍ित को याद कर भावुक हो गए. उन्होंने बताया कि रोहित से उनका परिवारिक संबंध. इस दौरान उन्होंने एक निजी किस्सा भी साक्षा किया. उन्होंने बताया जब रोहित स्कूल में पढ़ते था, तो हम लोगों को हाथ में हाथ डालकर खेल के मैदान में ले जाता था.

Leave a Reply