बलूचिस्तान में बड़ी संख्या में घुसे हथियारबंद लोग, सरकारी व निजी बैंकों में की तोड़फोड़

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के खारान जिले में हालात उस वक्त बेकाबू हो गए, जब बड़ी संख्या में हथियारबंद लोग शहर में दाखिल हुए और अलग-अलग इलाकों में हमला करना शुरू कर दिया। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक हमलावरों ने खारान शहर के मुख्य पुलिस थाने को निशाना बनाया और सरकारी व निजी बैंकों में तोड़फोड़ की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर कारों और बाइकों पर सवार थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ, लेकिन पुलिस वाहनों और हथियारों को नुकसान पहुंचा। हमलावर कुछ हथियार अपने साथ ले गए।
पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने पुलिस थाने में घुसकर वहां बंद अंडरट्रायल कैदियों को जबरन छुड़ा लिया। इसके बाद कुछ सशस्त्र लोग शहर के बाजार इलाके में पहुंचे, जहां दो से तीन बैंकों को नुकसान पहुंचाया गया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमलावर बैंक से नकदी ले जाने में सफल हुए या नहीं। खारान के सिविल अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि जिला मुख्यालय अस्पताल में कुल पांच घायल लोगों को लाया गया। इनमें एक युवक को गोली लगी है, जबकि चार बच्चे विस्फोट के छर्रों से घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ी संख्या में हथियारबंद लोगों के शहर में घुस आने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। दुकानों के शटर गिर गए और लोग घरों में दुबक गए। खारान, जो कि क्वेटा से करीब 300 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है, लंबे समय से उग्रवाद से प्रभावित इलाकों में गिना जाता है। हालांकि जिले में पहले भी छिटपुट हिंसा की घटनाएं होती रही हैं, लेकिन पहली बार इतनी बड़ी संख्या में सशस्त्र लोगों के सीधे शहर में घुसकर हमला किया है। घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। प्रशासन की ओर से फिलहाल किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी लेने की पुष्टि नहीं की है।

Leave a Reply