मौनी अमावस्या पर बना दुर्लभ संयोग, राशि अनुसार उपाय से मिलेगी पितृदोष से मुक्ति

माघ मास में आने वाली अमावस्या तिथि को मौनी अमावस्या कहते हैं और इस बार यह शुभ तिथि 18 जनवरी 2026 दिन रविवार को है. मौनी अमावस्या को हिंदू धर्म में बेहद पुण्यदायी तिथि बताया गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन पवित्र नदियों में स्नान व दान करने के साथ पितरों के नाम की पूजा और तर्पण करने का विशेष महत्व है. इस बार माघ अमावस्या पर सभी कार्य सिद्ध करने वाला सर्वार्थ सिद्धि योग और खुशी व सौभाग्य लाना वाला हर्षण योग बन रहा है, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. ज्योतिष शास्त्र में मौनी अमावस्या का महत्व बताते हुए राशि अनुसार उपाय करने के बारे में भी बताया है. इन उपाय के करने से पितरों की कृपा प्राप्त होती है और पितृदोष से राहत मिलती है. साथ ही पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में चल रही टेंशन भी दूर हो जाती है. आइए जानते हैं मौनी अमावस्या पर राशि अनुसार कौन से उपाय करने चाहिए…
मेष और वृश्चिक राशि
मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं इसलिए मौनी अमावस्या पर गरीब व जरूरतमंद लोगों को मूंगफली, तिल, गुड़, साबुत अनाज और फलों का दान करें. साथ ही चीटियों को शक्कर भी खिलाएं.
वृषभ और तुला राशि
वृषभ और तुला राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं इसलिए मौनी अमावस्या पर तांबे के बर्तन में जल भरकर घर में किसी गुप्त स्थान पर रख दें और तुलसी की सुबह शाम पूजा भी करें. साथ ही इस दिन सफेद वस्त्र, चावल, दूध, मोती, चीनी आदि चीजों को दान करें.
मिथुन और कन्या राशि
मिथुन और कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं इसलिए मौनी अमावस्या पर शिवलिंग का अभिषेक करें और ॐ नमः शिवाय मंत्र का जप करें. साथ ही गाय को हरा चारा खिलाएं और शाम के समय घर की दक्षिण दिशा में पितरों के नाम का दीपक भी जलाएं.
कर्क राशि
कर्क राशि के स्वामी चंद्र ग्रह हैं इसलिए मौनी अमावस्या के दिन घर की कच्चे दूध से सफाई करें और चावल, दूध, सफेद तिल का दान करें और शाम के समय ॐ सोम सोमाय नमः मंत्र का जप करते हुए चंद्रमा को अर्घ्य दें.
सिंह राशि
सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव हैं इसलिए मौनी अमावस्या के दिन गरीब व जरूरतमंद लोगों को गेहूं, लाल वस्त्र और गुड़ का दान करें. साथ ही तांबे के लौटे से सूर्य के अर्घ्य दें. ऐसा करने से मान-सम्मान में वृद्धि होती है और पितरों की कृपा भी प्राप्त होती है.
धनु और मीन राशि
धनु और मीन राशि के स्वामी गुरु ग्रह हैं इसलिए मौनी अमावस्या के दिन किसी नदी या तालाब में पितरों के नाम का दीपदान करें और पितरों के नाम का साधु-संतों में दान करें.
मकर और कुंभ राशि
मकर और कुंभ राशि के स्वामी शनिदेव हैं इसलिए मौनी अमावस्या के दिन किसी गरीब व जरूरमंद व्यक्ति को देसी घी, काले तिल, काले वस्त्र, जूता-चप्पल आदि चीजों का दान करें. साथ ही पास के किसी नीम के पेड़ को पानी भी दें.
