टीम इंडिया को झटका! संजू सैमसन की गलती से मैच में आया भारी नुकसान
नई दिल्ली: Ranji Trophy में महाराष्ट्र के खिलाफ संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोका लेकिन उनकी इस पारी का अंत बेहद ही खराब शॉट के साथ हुआ. इस खिलाड़ी ने सेट होने के बाद ऐसा शॉट खेला जिसकी उम्मीद शायद किसी को नहीं थी और फिर उनका भी नुकसान हुआ और टीम भी मुसीबत में फंस गई. संजू सैमसन ने महाराष्ट्र के खिलाफ 63 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 5 चौके और एक छक्का निकला लेकिन विकी ओस्तवाल की गेंद पर उन्होंने एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया.
केरल को संजू ने संभाला
संजू सैमसन ने जब क्रीज में एंट्री की तो केरल के 3 विकेट महज 35 रनों पर गिर गए थे. इसके बाद सैमसन आए और आते ही गेंदबाजों के खिलाफ ताबड़तोड़ शॉट्स खेलने लगे. इस खिलाड़ी ने दबाव महाराष्ट्र के गेंदबाजों पर डाला लेकिन इसके बाद खराब शॉट ने उनका खेल खत्म कर दिया. संजू सैमसन जब आउट हुए तो केरल ने 132 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए. सैमसन थोड़ी देर और क्रीज पर रहते तो केरल की स्थिति और बेहतर हो सकती थी. सैमसन के आउट होने के बाद कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी 36 रन बनाकर आउट हो गए.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी हिट संजू
संजू सैमसन भले ही इस वक्त टी20 क्रिकेट में अपनी बैटिंग के लिए जाने जाते हैं लेकिन सच ये है कि रेड बॉल क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. संजू सैमसन ने पिछले पिछले पांच में से चार सीजन में 3 बार पचास की औसत से ज्यादा रन बनाए वहीं एक बार उनका औसत 43 से ज्यादा का रहा. संजू सैमसन ने अब रणजी ट्रॉफी में एक बार फिर अपना दम दिखाया है. वैसे संजू की इस पारी से उनके फैंस काफी खुश होंगे क्योंकि इसी महीने के अंत में वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने वाले हैं, उम्मीद है कि सैमसन का बल्ला वहां चलेगा.