तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, एक युवक घायल

जगदलपुर के परपा थाना क्षेत्र के महिंद्रा शो रूम के आगे एक तेज रफ्तार कार बीती रात अनियंत्रित होने के कारण पेड़ से जा टकराई।  इस हादसे में एक युवक घायल हो गया। जिसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया है।जानकारी के मुताबिक, बीती रात तेज रफ्तार बारिश के चलते जगदलपुर से परपा की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। चालक बारिश के चलते सड़क को समझ नहीं पाया। और कार सड़क किनारे पेड़ के बीचोबीच जा टकराई। जिससे कार में सवार हरिनाथ पाठक 42 वर्ष घायल हो गए, जिन्हें मेकाज लाया गया है।

Leave a Reply