रुस्तमपुर में 108 चेहरों व 121 हाथों वाली मां दुर्गा की अद्भुत प्रतिमा स्थापित

गोरखपुर। शारदीय नवरात्र के अवसर पर शहर के विभिन्न इलाकों में भव्य पंडालों के साथ माता दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं। इसी क्रम में रुस्तमपुर इस बार विशेष आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है। यहां 108 चेहरों और 121 हाथों वाली अद्वितीय मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है, जो श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह का केंद्र बनी हुई है। महाकाल समिति, रुस्तमपुर के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को गुलरिहा से माता की प्रतिमा जयघोष और भजन-कीर्तन के साथ पंडाल तक लाई गई। श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ माता का स्वागत किया। समिति के अध्यक्ष अनूप निषाद ने बताया कि वर्ष 1998 से यहां प्रतिमा स्थापित की जा रही है। बीते वर्ष से अलग हटकर प्रतिमाएं मंगाने का निर्णय लिया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को कुछ विशेष अनुभव मिल सके। इस वर्ष की प्रतिमा लगभग 15 फीट ऊंची है और अन्य पारंपरिक प्रतिमाओं से भिन्न है। इसके अनेक चेहरे और हाथ इसे अद्वितीय बनाते हैं। नवरात्र के दौरान यहां प्रतिदिन भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply