बीजेपी की सत्ता में वापसी के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के तेवर में बदलाव

दिल्ली के सियासी बदलाव के बाद सत्ता में लौटी बीजेपी के तेवर भी बदलने लगे हैं. बीजेपी की नजर आम आदमी पार्टी के कोर वोटबैंक पर है, जिसे साधने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता लगातार कवायद करती हुईं दिख रही हैं. झुग्गी-झोपड़ियों में आम आदमी पार्टी के दबदबे को खत्म कर रेखा गुप्ता बीजेपी की गहरी पैंठ बनाने की रणनीति पर काम कर रही है तो दूसरी तरफ मुस्लिम समाज के साथ भी रिश्ते की डोर को मजबूत करने में लगी हैं. इस तरह झुग्गी बस्ती में जाने से लेकर रोजा इफ्तार पार्टी में सीएम रेखा गुप्ता शिरकत कर रही हैं.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होली के दूसरे दिन से ही रोजा इफ्तार पार्टी में शिरकत करना शुरू कर दिया है. पिछले दो दिनों में दो रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुई हैं. इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने मुस्लिम समुदाय के साथ रोजा इफ्तार करने के साथ-साथ कहा कि ऐसे कार्यक्रम से समाज में एकजुटता और सद्भाव अधिक मजबूत होता है. इसके अलावा झुग्गी बस्ती में जाकर सीएम जाकर भरोसा दे रही हैं कि दिल्ली से भी एक भी झुग्गी नहीं हटेगी. झुग्गी जहां है, वहीं मकान मिलेगा. पीने के पानी की पूरी व्यवस्था की जाएगी.

एक के बाद रोजा इफ्तार, बीजेपी का नया अवतार

दिल्ली के सत्ता में वापसी करने के बाद बीजेपी अलग ही सियासी तेवर में नजर आ रही है. सीएम रेखा गुप्ता शनिवार को इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में दिल्ली हज कमेटी के द्वारा दी गई इफ्तार पार्टी में शामिल हुईं तो रविवार को दिल्ली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा रखी गई इफ्तार दावत में शामिल हुईं. इसके अलावा आरएसएस के राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की तरफ से निजामु्द्दीन इलाके में रोजा इफ्तार का आयोजन किया है. इस तरह से बीजेपी के द्वारा मुस्लिमों को सियासी संदेश देने की कवायद की जा रही है.

दिल्ली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा और हज कमेटी के द्वारा आयोजित रोजा इफ्तार में सीएम रेखा गुप्ता और केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू सहित बीजेपी के तमाम दिग्गज मुस्लिम नेताओं ने शिरकत किया. दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद, यूपी सरकार के मंत्री दानिश आजाद, अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी नसरीन शेख,पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज, डॉ. हर्षवर्धन, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष आतिफ रशीद और दिल्ली अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनीस अब्बासी शिरकत किया.

सीएम रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर कहा कि बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा (दिल्ली प्रदेश) द्वारा आयोजित ‘दावत-ए-इफ्तार’ के कार्यक्रम में सभी भाई-बहनों के साथ मिलकर सौहार्द और एकता का संदेश साझा करने का अवसर मिला. हमारी संस्कृति आपसी सम्मान, प्रेम और सद्भाव का प्रतीक है और ऐसे कार्यक्रम समाज में एकजुटता व समरसता को और अधिक सशक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि इस देश में सबके लिए जगह है और सबके दिल में जगह है. इसी तरह मिलजुल कर देश आगे बढ़ेगा.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि जब हम इफ्तार के लिए एक साथ बैठते हैं, खाते हैं, बातें करते हैं और अच्छी बातें करते हैं,तो बहुत अच्छा लगता है. मैं न तो किसी के खिलाफ सोचता हूं और न ही बोलता हूं. रमजान के पवित्र महीने में हमें अच्छी बातें ही बोलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के मुसलमानों को भला चाहते हैं. रिजिजू ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल को लेकर मैं देश के सभी मुसलमानों से कहना चाहता हूं कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. हमारी सरकार कोई ऐसा कदम नहीं उठाने जा रही है, जिससे मुसलमानों को नुकसान हो.

दावत-ए-इफ्तार कार्यक्रम में रिजिजू

वहीं, बीजेपी राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के सदस्य आतिफ रशीद ने कहा कि रमजान आपसी भाईचारे का महीना है. इस महीने में हम सब मिलकर देश के अमन-चैन और खुशहाली के लिए एकजुट हुए हैं. हम सब मिलकर विकसित देश और दिल्ली को बनाने का काम करेंगे. सीएम रेखा गुप्ता ने जिस तरह से रोजा इफ्तार पार्टी में शिरकत की है, उससे दिल्ली के मुसलमानों को हौसला मिला है और सरकार का संदेश साफ है सबको साथ लेकर चलने की है. इसी बात को विजेंद्र गुप्ता ने भी कहा कि हमारा यहां आना ही साफ है कि सरकार किस तरह से दिल्ली में चलेगी.

झुग्गी बस्ती को साधने में जुटीं रेखा गुप्ता

दिल्ली के सत्ता की कमान संभालने के बाद से ही रेखा गुप्ता झुग्गी बस्तियों को लगातार आश्वासन दे रही हैं कि एक भी झुग्गी नहीं हटेगी, जहां भी झुग्गी है वहीं मकान मिलेगा. पीने के पानी की पूरी व्यवस्था की जाएगी. दिल्ली में नशा नहीं चलने देंगे. झुग्गी से नशा हटाएंगे. सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को वसंत कुंज इलाके में भंवर सिंह कैंप का दौरा किया वहां के झुग्गीवासियों से उनकी समस्याओं को जाना. उनके इस दौरे में आरके पुरम के बीजेपी विधायक अनिल शर्मा के साथ-साथ सांसद बांसुरी स्वराज भी मौजूद थीं.

रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी का नाम लिए बिना उस पर झुग्गीवासियों में ‘दुष्प्रचार’ करने और ‘भय’ फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘मैं आप लोगों से मिलने आई हूं. पिछली सरकार वाले ये कहते थे कि बीजेपी आएगी तो झुग्गी तोड़ देगी…एक भी झुग्गी नहीं हटेगी, जहां झुग्गी है वहीं मकान मिलेगा.’ सीएम रेखा गुप्ता की कोशिश बीजेपी के खिलाफ झुग्गी-झोपड़ियों में ‘दुष्प्रचार’ और ‘भय’को ध्वस्त कर झुग्गीवासियों का भरोसा जीतने की है.

AAP के वोटबैंक को साधने का बीजेपी प्लान

झुग्गी-झोपड़ी वोट बैंक पर AAP के दबदबे को पूरी तरह खत्म करने के बीजेपी के प्लान की झलक रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण के दौरान ही दिख गई थी. 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने वाली बीजेपी ने सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के लिए झुग्गी झोपड़ी वालों को न्योता दिया था.पीएम मोदी भी चुनावी रैलियों में ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ का वादा किया. वैसे, यही वादा आम आदमी पार्टी ने भी किया. ऐसे में झुग्गी-झोपड़ी वालों लोगों के बीच सीएम रेखा गुप्ता पहुंचकर अपनी पैठ जमाने में जुटी है.

झुग्गी बस्तियों के साथ मुस्लिम वोटों को भी साधने की कवायद में सीएम रेखा गुप्ता जुटी हुई हैं. पिछले दो दिनों में दो रोजा इफ्तार पार्टी में रेखा गुप्ता का शरीक होना और उनके साथ प्रवेश वर्मा और आशीष सूद जैसे दिल्ली सरकार के मंत्री भी शिरकत किए थे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू का भी रोजा इफ्तार में जाने से सवाल उठने लगे हैं कि बीजेपी की नजर मुस्लिम वोट बैंक को भी अपने साथ जोड़ने की रणनीति के तौर पर है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्लिमों का बड़ा हिस्सा आम आदमी पार्टी के साथ गया था, जिसे बीजेपी अब अपने साथ जोड़ने की कवायद में है. रोजा इफ्तार के जरिए मुस्लिमों के दिल में उतरने की कवायद सीएम रेखा गुप्ता कर रही है.

Leave a Reply