सलमान लाला की मौत के बाद सोशल मीडिया पर बवाल, रील बनाने वाली युवतियां अब जांच के घेरे में

इंदौर। इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। कई हिन्दू लड़कियां लाला के लिए रील्स बना रही हैं और कह रही हैं कि वह मरा नहीं उसे पुलिस के द्वारा मारा गया है। पुलिस इस मामले में पहले ही साफ कर चुकी है कि सलमान की मौत पुलिस से बचकर भागने के दौरान तालाब में डूबकर मरने से हुई थी। मुस्कान सिंह ठाकुर और जैनी नाम की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अभी भी सलमान के लिए लगातार रील्स बनाकर डाल रही हैं। पुलिस ने आलिया, मुस्कान, आरती समेत कई युवतियों को जांच के दायरे में लिया है।

ड्रग्स भी मिली
कोतवाली (सीहोर) पुलिस ने कहा है कि छोटी खजरानी (एमआईजी) निवासी 28 वर्षीय शाहनवाज उर्फ सलमान लाला की मौत लसूड़िया परिहार (सीहोर) के तालाब में डूबने से हुई। पुलिस को देखकर सलमान तालाब की ओर भागा। उसके पास पिस्टल और ड्रग्स थे। पिस्टल तालाब किनारे मिल गई, जबकि पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टर ने उसकी पेंट की जेब से ड्रग्स बरामद की है। इसके बाद पुलिस ड्रग्स के एंगल पर भी जांच शुरू कर चुकी है। 

सोशल मीडिया पर बड़ा नेटवर्क, इन्फ्लुएंसर की आईडी छीनकर लोकप्रिय हुआ
जांच अधिकारियों के अनुसार, सलमान ने सोशल मीडिया पर बड़ा नेटवर्क खड़ा किया था। उसने जबरन एक इन्फ्लुएंसर की आईडी अपने कब्जे में कर ली थी, जिसमें लाखों फॉलोअर्स थे। इसके जरिए वह तेजी से फेमस हुआ और ड्रग्स की सप्लाई शुरू कर दी। सलमान राजस्थान के प्रतापगढ़ और डग से ड्रग्स लाकर सप्लाई करता था। उसके पैडलर पीयूष और सत्यम फार्म हाउस और पब पार्टियों में ड्रग्स पहुंचाते थे।

संभ्रांत परिवार की युवतियां भी जांच के दायरे में
सलमान ने संभ्रांत परिवारों के युवकों-युवतियों को ड्रग्स की लत लगाई। फरारी के दौरान वह इन्हीं फ्लैट्स में छिपा रहता और ड्रग्स का सेवन करता था। पुलिस ने आलिया, मुस्कान, आरती समेत कई युवतियों को जांच के दायरे में लिया है। वहीं अभिनेता एजाज खान को भी आपत्तिजनक पोस्ट डालने के चलते पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है।

लव जिहाद कनेक्शन, पार्षद अनवर कादरी पर जांच
इधर लव जिहाद के केस में  आरोपित साहिल और अल्ताफ को फंडिंग करने के मामले में पार्षद अनवर डकैत उर्फ अनवर कादरी और उसकी बेटी आयशा से पूछताछ जारी है। आयशा ने स्वीकार किया कि उसने मनी एक्सचेंज एजेंट के जरिए नेपाल में होटल के बिल चुकाए। उसने ई-रिक्शा चालक के साथ जाकर लेन-देन किया और 1000 रुपये कमीशन भी दिया।

नागपुर में अनवर की गतिविधियों की जांच
टीआई सियारामसिंह गुर्जर के मुताबिक, अनवर कादरी केस में भी अपडेट है। अनवर कादरी ने  नागपुर से नया मोबाइल खरीदा था। अब पुलिस इसकी तस्दीक के लिए नागपुर जाएगी। साथ ही, आयशा की सहेली नवनीत कुरैचिया और अनवर के दोस्त मिनाजुद्दीन से भी पूछताछ की जा रही है। जांच में खुलासा हुआ है कि आयशा ने नवनीत का सिमकार्ड चुरा लिया था, जबकि अनवर मिनाजुद्दीन का सिमकार्ड इस्तेमाल कर रहा था।

Leave a Reply