दर्दनाक हादसे के बाद भड़की भीड़, वैन को लगाई आग, दो युवकों की गई जान

उज्जैन। जैथल-पिपलई और पानबिहार रोड के बीच बीती रात दर्दनाक हादसा हुआ। तेज गति से आ रही मारुति वैन ने बाइक से जा रहे दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वैन चालक फरार हो गया। गुस्साए लोगों ने वैन में आग लगा दी। इस हादसे से मार्ग पर जाम लग गया।

घटिया थाना पुलिस ने बताया जाता है कि हादसा रविवार रात को हुआ जब स्कूल टाइम कुरकुरा और सुकला फैक्ट्री के पास हुआ, जब एक तेज़ रफ्तार मारुति वैन (क्रमांक एमपी 13 बीए 3493) ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान नजरपुर निवासी हर्षवर्धन पंवार और रवि पाटीदार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक हर्षवर्धन और रवि दोनों अपने परिवार में इकलौते बेटे थे। वे उज्जैन में पढ़ाई कर रहे थे। रविवार रात हर्षवर्धन को किसी स्थान पर दूध देना था। दोनों दोस्त बाइक से दूध देने गए थे। लौटते समय बीच रास्ते में तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। बताया गया कि दोनों के पिता खेती-किसानी करते हैं।

वैन में भरे थे नए कपड़े, पुलिस ने जलती हुई देखी

बताया जाता है कि वैन चालक को लोगों ने ढूंढने की कोशिश भी लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पानबिहार चौकी प्रभारी जयंत डामोर सहित पानबिहार और घट्टिया थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मौके पर वैन जलती हुई देखी। मौके पर बाइक भी नहीं मिली। शव ग्रामीणों द्वारा अस्पताल भिजवा दिए गए थे। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे क्षेत्र में जाम की स्थिति निर्मित हो गई।

बाइक गायब मिली

पानबिहार पुलिस चौकी प्रभारी जयंत डामोर के अनुसार हम लोग पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे, तब तक बाइक गायब मिली, वहीं मृतक युवकों को उज्जैन ले जाया जा चुका था। मारुति वैन के जलने के अलावा मौके पर कुछ भी नहीं मिला है। वैन मालिक और चालक का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply