अग्निवीर भर्ती परिणाम 22 मार्च को होगा घोषित, इस दिन से शुर होंगी ट्रेनिंग

रायपुर: छत्तीसगढ़ में अग्निवीर भर्ती के परिणाम कल 22 मार्च 2025 को घोषित किए जाएंगे। परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस वर्ष भारतीय सेना में अग्निवीर बनकर देश की सेवा करेंगे। परिणाम देखने के लिए अभ्यर्थी ज्वाइन इंडियन आर्मी की साइट https://www.joinindianarmy.nic.in/ पर जा सकते हैं। परिणाम सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के नोटिस बोर्ड पर भी प्रदर्शित किए जाएंगे।

इन दिनों शुरू होगी ट्रेनिंग

सभी सफल अभ्यर्थियों को 24 मार्च को सुबह 06:30 बजे सेना भर्ती कार्यालय रायपुर शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नया रायपुर में प्रारंभिक ब्रीफिंग और डिस्पैच डॉक्यूमेंटेशन के लिए उपस्थित होना आवश्यक है। इन सभी सफल अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण 01 मई 2025 से विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में शुरू होगा। किसी भी अन्य जानकारी और समस्या के समाधान के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के दूरभाष क्रमांक 0771-2965212, 0771-2965214 पर संपर्क किया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी

सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है, जो भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। इस वेबसाइट में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू हो गई है जो 10 अप्रैल तक खुली रहेगी।

Leave a Reply