किसानों के लिए वरदान साबित होगी एग्रीस्टैक योजना, कृषि विभाग द्वारा पंजीयन कार्य जारी, कृषकों से जल्द से जल्द पंजीयन कराने की अपील

अम्बिकापुर :  किसानों को सरकारी योजनाओं का सीधा और पारदर्शी लाभ दिलाने के उद्देश्य से एग्रीस्टैक योजना के तहत कृषक पहचान पत्र (कृषक आईडी) बनाएं जा रहे हैं। पंजीयन के माध्यम से कृषि भूमि धारक की पहचान को भूमि स्वामित्व के साथ जोड़कर सत्यापित किए जा रहे हैं, जिससे किसान बिना किसी बाधा के शासन के हितग्राही मूलक विभिन्न योजनाओं कालाभ प्राप्त कर सकें।

कृषकों को मिलेगा शासन की योजनाओं का लाभ
एग्रीस्टैक के तहत पंजीकृत किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), उर्वरक अनुदान, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना जैसी केंद्र सरकार की योजनाओं के अलावा मृदा स्वास्थ्य कार्ड, कृषि ऋण योजना, मुख्यमंत्री किसान सहायता योजना, कृषि मशीनीकरण जैसी राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। इसके साथ ही, आईसीसीसी, राष्ट्रीय पेस्ट सर्विलांस सिस्टम, बीज ट्रेसिबिलिटी प्रणाली और किसान कॉल सेंटर जैसी उन्नत डिजिटल सेवाएं भी किसानों के लिए सुलभ होंगी।

पंजीयन हेतु प्रशिक्षण और कार्य की प्रगति
जिले में कृषक पंजीयन को गति देने के लिए 6 नवंबर 2024 को राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसके बाद 3 दिसंबर 2024 को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी, कृषि विभाग के अधिकारियों सहित अन्य संबंधित कर्मचारियों को संयुक्त कलेक्टर राम सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में प्रशिक्षित किया गया।

अब तक 22,878 किसानों का पंजीयन पूरा
जिले में पीएम किसान योजना के तहत 90 हजार 525 किसानों के पंजीयन का लक्ष्य रखा गया है। जिले में अब तक 22हजार 878 किसानों का पंजीयन पूरा हो चुका है। शेष किसानों के पंजीयन के लिए शिविरों का आयोजन कर कार्य किए जा रहे हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द सभी पात्र किसानों का पंजीयन कर उन्हें योजनाओं का सीधा लाभ दिलाया जाए।

जिला प्रशासन द्वारा कृषकों से अपील
कलेक्टर विलास भोसकर ने किसानों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना पंजीयन कराएं, जिससे उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए किसान अपने नजदीकी तहसील, ग्राम पंचायत या कृषि कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply