कार पलटने और बुलडोजर स्टंट पर सवाल, अखिलेश यादव ने CM योगी पर मज़ाकिया हमला किया
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया दी। अखिलेश यादव ने कहा कि फिल्म तो रिलीज़ होने से पहले ही फ्लॉप हो गई है।
उन्होंने फिल्म को लेकर कहा, “आप बताइए, उस मूवी में डायलॉग हैं या सिर्फ बीप लगी है? मुकदमा पलटने वाला सीक्वेंस है या नहीं, कार पलटने वाला सीन है या नहीं, बुलडोजर स्टंट है या नहीं। आपस की लड़ाई का क्लाइमेक्स है या नहीं, डिप्टी सीएम के पर्दे के पीछे वाले डायलॉग हैं या नहीं।”
एसआईआर मामले पर अखिलेश यादव:
अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को समझा रही है और उन्हें उम्मीद है कि कार्यकर्ता सहयोग करेंगे।
विदेश नीति पर टिप्पणी:
अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र की विदेश नीति फेल है, एच-1बी वीजा नहीं मिल रहा है। उन्होंने तंज कसा कि केंद्र ऐसा चाहता है कि लोग न विदेश जाएँ, न पढ़ाई करें, न काम करें, बल्कि सिर्फ गोली चलाएँ और रूस की सेना में शामिल हो जाएँ।
दिशा पाटनी के घर फायरिंग पर:
उन्होंने कहा कि सच तो सब जानते हैं। अगर 20 हजार एनकाउंटर से कानून व्यवस्था सही होती, तो अपराधी बरेली में आसानी से कैसे आ जाते।
गोरखपुर घटना पर:
अखिलेश यादव ने कहा, “मुख्यमंत्री खुद हर दिन नहीं जाते कि वहां तस्करी चल रही है। गोरखपुर में यह पहली घटना नहीं है। ऐसी घटनाएं पहले भी होती रही हैं। एनकाउंटर सिर्फ दिखावटी हैं। लगता है जैसे कोई स्क्रिप्ट लिख दी गई हो कि गलती से यूपी आ गए।”