“अकील पर लगेगा NSA, उसका जुलूस भी निकलेगा” — ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़ पर भड़के BJP विधायक

इंदौर।  इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों से हुई छेड़छाड़ को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दुख जताया है. इसके साथ ही आरोपी अकील पर भी जमकर बरसे. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इंदौर जो साफ सफाई और संस्कारों के लिए दुनिया में पहचाना जाता है, अकील ने उस इंदौर को बदनाम करने की साजिश की है.

‘अकील पर रासुका लगाकर जुलूस निकालेंगे’

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, ‘इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. मोहन यादव की सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराधी अकील को पकड़ा है. अकील पर NSA की कार्यवाही की जाएगी सार्वजनिक जुलूस भी निकाला जाएगा. निश्चित रूप से बेटी ऑस्ट्रेलिया की हो या इंग्लैंड की उसकी सुरक्षा की गारंटी हमारी है.’इसके अलावा विधायक रामेश्वर शर्मा ने उत्तरप्रदेश के मदरसे में वहां के प्राचार्य द्वारा 13 साल की मुस्लिम बेटी के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. शर्मा ने कहा रेप जैसी घटना पर हंसी मजाक किया जा रहा है.

महाआर्यमन सिंधिया बोले- इस घटना से स्तब्ध हूं

वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष महाआर्यमान सिंधिया ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करके लिखा, ‘इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से मन अत्यंत व्यथित, स्तब्ध और दुखी है. किसी भी महिला को इस प्रकार के अनुचित व्यवहार का सामना नहीं करना चाहिए. प्रभावित खिलाड़ियों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. यह घटना न केवल खिलाड़ियों बल्कि पूरे खेल जगत और हमारे राज्य एवं शहर के लिए अत्यंत पीड़ादायक है. पूरा मध्यप्रदेश, विशेष रूप से इंदौर, सदैव अपने अतिथियों के सम्मान एवं सुरक्षा के लिए प्रसिद्ध रहा है. एक व्यक्ति की अनुचित व्याहवार ने इस प्रतिष्ठित छवि को आघात पहुंचाया है, जिससे हम सभी अत्यंत दुखी हैं. हम स्थानीय प्रशासन और पुलिस की त्वरित एवं दृढ़ कार्रवाई की सराहना करते हैं, जिन्होंने तत्परता से आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की. एमपीसीए इस कठिन समय में प्रभावित खिलाड़ियों और ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ पूर्ण एकजुटता के साथ खड़ा है तथा जांच एजेंसियों को हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.’

ऑस्ट्रेलिया महिला खिलाड़ियों से इंदौर में छेड़छाड़

इंदौर में वर्ल्ड कप का मैच खेलने आई ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया. बताया जा रहा है कि होटल से नजदीकी कैफे पर जाने के लिए दो खिलाड़ी पैदल निकाली थीं, तभी अकील नामक एक बदमाश द्वारा एक खिलाड़ी के साथ छेड़छाड की गई.इस घटना से घबराई हुई खिलाड़ियों ने तुरंत अपनी टीम की सिक्योरिटी टीम को कॉल किया और एसओएस के माध्यम से अपनी लोकेशन भेजी. सिक्योरिटी टीम ने स्थानीय स्तर पर मदद लेकर दोनों खिलाड़ियों को सुरक्षित वहां बाहर निकाला और उन्‍हें होटल पहुंचाया गया.

Leave a Reply