अक्षय खन्ना की बड़ी वापसी, अक्षय कुमार के साथ फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर तूफान तय

धुरंधर’ ने 8 दिनों में भौकाल काट दिया है. अबतक फिल्म दुनियाभर से 300 करोड़ का कारोबार कर चुकी है. जबकि, दूसरे वीकेंड से पहले ही फिल्म ने आठवें दिन 32 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है| फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त नहीं, बल्कि अक्षय खन्ना ने पूरी लाइमलाइट लूट ली. रहमान डकैत बनकर उनका जो अंदाज दिखा, वो स्टाइल सबको पसंद आ रहा है. यूं तो अक्षय खन्ना का अगली फिल्म से पत्ता कट गया है. क्योंकि इस फिल्म में उनके किरदार को मार दिया गया. पर अक्षय खन्ना के पास पहले ही कई बड़ी फिल्में हैं. इसी बीच एक नई फिल्म में एंट्री की खबरें आ रही हैं |
हाल ही में अक्षय कुमार की एक बड़ी फिल्म का ऐलान हुआ था. जिसका नाम है- ‘भागम भाग 2’. फिल्म का पहला पार्ट 2006 में रिलीज हुआ था |अब पिक्चर के सीक्वल में उनके साथ मीनाक्षी चौधरी की भी एंट्री करवाई गई है | अब एक न्यूज रिपोर्ट पर खबर छपी | जिससे पता लगा कि अक्षय कुमार की फिल्म में अक्षय खन्ना की एंट्री हो गई है. ‘धुरंधर’ की सफलता के बाद यह खबर फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. क्योंकि, दोनों ही अक्षय पहले भी साथ में काम कर चुके हैं |
अक्षय खन्ना को मिल गई नई फिल्म
अक्षय खन्ना का ‘तीस मार खान’ से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ऑस्कर जीतने की बात करते हैं | साथ ही उनके साथ अक्षय कुमार भी साथ में होते हैं. अब कॉमेडी एंटरटेनर ‘भागम भाग 2’ के लिए एक बार फिर साथ आ रहे हैं | नई रिपोर्ट से यह भी पता लगा कि फिल्म की शूटिंग फरवरी 2026 से शुरू कर दी जाएगी. साथ ही अगले ही साल यानी 2026 में ही पिक्चर को रिलीज कर दिया जाएगा | उन्होंने ‘धुरंधर’ में जिस तरह का काम किया है, वो दिखाता है कि एक्टर के अभिनय में वो गहराई है, जो किसी भी रोल के लिए चाहिए | अब उन्हें अक्षय कुमार के साथ कास्ट करना एक सॉलिड जोड़ी मानी जा रही है. जो कि 2026 का एक बड़ा कोलैबोरेशन भी हो सकता है |
इस पिक्चर को वो ही डायरेक्टर बना रहे हैं, जिसने ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ बनाई थी | राज शांडिल्य ही इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. ‘भागम भाग’ साल 2006 की ओरिजिनल क्लासिक फिल्म है | जिसके सीक्वल में अक्षय कुमार और अक्षय खन्ना की स्टार पावर का कॉम्बिनेशन मिल रहा है |हालांकि, अक्षय खन्ना के पास महाकाली नाम का प्रोजेक्ट भी है. जिसमें वो पहले ही असुरों के गुरू शुक्राचार्य का किरदार निभा रहे हैं |
