गणतंत्र दिवस से पहले अलर्ट, दिल्ली में रेलवे स्टेशन और बाजारों में लगे आतंकियों के पोस्टर

नई दिल्ली|राजधानी दिल्ली में 77वें गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता कर दी गई है। दिल्ली पुलिस और जांच एजेंसी अलर्ट पर हैं। खतरे को देखते हुए पुलिस ने रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और भीड़भाड़ वाले इलाकों और बाजारों में कुख्यात वांटेड आतंकियों के पोस्ट चस्पा कर दिए हैं। पोस्टर में आतंकियों की तस्वीरों के साथ ये भी जानकारी दी गई है कि दिल्ली पुलिस को इन आतंकवादियों की तलाश है। पोस्टर में ये भी जानकारी दी गई है कि आतंकियों की जानकारी देने वालों को इनाम दिया जाएगा और साथ ही उनकी पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।पुलिस ने जिन आतंकियों के पोस्टर चस्पा किए हैं वे बब्बर खालसा, जैश-ए-मोहम्मद, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स, खालिस्तान टाइगर फोर्स और अलकायदा जैसे प्रतिबंधित आतंकी ग्रुप से जुड़े हैं। पुलिस ने आनंद विहार और सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर भी पोस्टर चस्पा किए हैं। कनाडा से बैठकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकी नेटवर्क चला रहा खालिस्तान टाइगर फोर्स का चीफ अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला का भी पोस्ट चस्पा किया गया है।

आतंकियों की जानकारी देने वालों को इनाम दिया जाएगा।

भीड़भाड़ वाले बाजार में भी लगाए गए पोस्टर

आतंकवादियों के पोस्टर दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाजार जैसे सरोजनी नगर, करोल बाग, लाजपत नगर, पहाड़गंज, सदर बाजार और चांदनी चौक में भी चस्पा किए गए हैं। इन बाजारों में रोजाना भारी भीड़ रहती है, जिससे ये सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील हैं।

दिल्ली: QR कोड बताएगा कहां पार्क करनी है गाड़ी; गणतंत्र दिवस पर खास व्यवस्थाये भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस परेड में इस बार नदियों के नाम पर दर्शक दीर्घा, यहां मिलेंगी टिकट

अहम इलाकों में की गई मॉक ड्रिल

उत्तरी दिल्ली के संवेदनशील समेत भीड़ वाले इलाकों में आतंकवादरोधी ‘मॉक ड्रिल’ भी की जा चुकी है। लाल किला, दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन, आईएसबीटी कश्मीरी गेट और लाहौरी गेट क्षेत्र में खारी बावली सहित संवेदनशील स्थानों पर चार ‘मॉक ड्रिल’ की जा चुकी है। दिल्ली पुलिस, स्वाट, पीसीआर, दिल्ली फायर सर्विस, बम निरोधक दस्ता और अन्य एजेंसियों ने इसमें हिस्सा लिया था।

Leave a Reply