विक्रांत के परिवार में होता है सभी धर्मों का सम्मान

मुंबई। एक इंटरव्यू में बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपने धर्मनिरपेक्ष परिवार का जिक्र करते हुए बताया कि उनके परिवार में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है। एक्टर ने कहा कि उनके परिवार में हर धर्म की पूरी आस्था और श्रद्धा रखी जाती है, और यह परिवार की विविधता का हिस्सा है।
विक्रांत ने बताया कि उनकी मां सिख हैं, लेकिन वह बिंदी लगाती थीं और करवा चौथ के दिन हमारे साथ खड़ी रहती थीं। उनका कहना था, हमारे परिवार में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है और यह हमारे लिए बहुत सामान्य है। बचपन से हम मंदिरों में जाते थे और माता रानी के पंडाल में हिस्सा लेते थे। एक्टर ने बताया कि उनके पिता ईसाई होने के बावजूद भी वैष्णो माता के मंदिर जाते हैं और हफ्ते में दो बार चर्च भी जाते हैं। उन्होंने कहा, यही तो इंडिया है। हमारे घर में एक मंदिर भी है, और मेरे बेटे का नाम वरदान है। यह हमारी भारतीय संस्कृति और एकता का हिस्सा है।विक्रांत ने अपने भाई मोइन का भी जिक्र किया, जिन्होंने 17 साल की उम्र में इस्लाम धर्म अपनाया था। फिर भी, विक्रांत के परिवार में कोई भी धार्मिक दीवार नहीं है। वह और उनका भाई दोनों ही हर त्योहार को मिलकर मनाते हैं। विक्रांत ने कहा, मेरा भाई दिवाली पर लक्ष्मी पूजा करता है, और हम सब मिलकर दिवाली और होली मनाते हैं। ईद के दिन हम उनके घर बिरयानी खाकर ईद मनाते हैं।
विक्रांत के परिवार की यह धर्मनिरपेक्षता और एकता को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना किया था, खासकर जब उन्होंने करवा चौथ पर अपनी पत्नी शीतल ठाकुर के साथ एक तस्वीर साझा की थी। हालांकि, विक्रांत ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके लिए यह किसी धर्म या परंपरा का पालन करना नहीं, बल्कि परिवार की एकता और प्यार का प्रतीक है। आखिरकार, विक्रांत मैसी ने इस चर्चा में अपने धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण को खुलकर साझा किया और कहा कि उनके परिवार में विविधता और धर्मों का सम्मान करना हमेशा प्राथमिकता रही है, जो भारत की सांस्कृतिक धारा का हिस्सा है।

Leave a Reply