अमेजफीट ने पेश किए हेलियो स्ट्राप और अमेजफीट बेलेंस 2
नई दिल्ली । भारतीय बाजार में टेक ब्रैंड अमेजफीट ने अपने दो नए वियरेबल्स अमेजफीट हेलियो स्ट्राप और अमेजफीट बेलेंस 2 पेश किए हैं। अमेजफीट बेलेंस 2 में 1.5 इंच का अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 480गुणा480 और पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स है।
दोनों डिवाइस ब्लैक कलर वेरिएंट में 28 अगस्त से अमेजफीट की आधिकारिक वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। दोनों डिवाइस एडवांस फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स से लैस हैं और एक्टिव लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डिजाइन किए गए हैं। सेफायर ग्लास से प्रोटेक्टेड यह वॉच ब्ल्यूटूथ 5.2 और वायफाय सपोर्ट करती है और ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी देती है। इसमें 170 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स और 5ए टीएम वाटर रेसिस्टेंस है। झेप कोच फीचर के जरिए यह यूजर्स को पर्सनलाइज्ड वर्कआउट गाइडेंस देती है। लोकेशन ट्रैकिंग के लिए डुअल-बैंड जीपीएस और छह सैटेलाइट सिस्टम्स का सपोर्ट मौजूद है। हेल्थ फीचर्स में हार्ट रेट, एसपीओ2, स्लीप, स्ट्रेस और महिलाओं के लिए मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग शामिल हैं। 658एमएएच बैटरी वाली यह वॉच एक बार चार्ज करने पर 21 दिन तक चल सकती है।
वहीं अमेजफीट हेलियो स्ट्राप कंपनी का पहला ऐसा फिटनेस ट्रैकर है जिसमें डिस्प्ले नहीं दिया गया है। इसमें बॉया ट्रेकर 6.0 पीपीजी सेंसर के जरिए हार्ट रेट, स्लीप और स्ट्रेस लेवल की 24गुणा7 मॉनिटरिंग होती है। यह 27 स्पोर्ट्स मोड्स को सपोर्ट करता है, जिनमें आउटडोर रनिंग, ट्रेडमिल और खास हायरोक्स रेस मोड भी शामिल हैं। 232एमएएच बैटरी वाला यह ट्रैकर 10 दिन तक बैकअप देने में सक्षम है और ब्ल्यूटूथ 5.2, बीएलई तथा 5 एटीएम वाटर रेसिस्टेंस सपोर्ट करता है। कीमत की बात करें तो अमेजफीट बेलेंस 2 की भारत में कीमत 24,999 रुपये तय की गई है, जबकि अमेजफीट हेलियो स्ट्राप 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।