मासूम बच्ची को भालू ने जबड़े में दबाया, आदमखोर से भिड़कर चाचा ने बचाया
रीवा : संजय टाइगर रिजर्व वन परिक्षेत्र के एक गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के भानखड़िया गांव में 10 साल की बच्ची पर अचानक एक आदमखोर भालू ने हमला कर दिया. भालू बच्ची को जबड़े में दबाकर जंगल की ओर ले जाने लगा था कि तभी उसके चाचा की नजर पड़ गई. इसके बाद चाचा बिना अपनी जान की परवाह किए भालू से जा भिड़ा.
आंगन में खेल रही थी बच्ची, अचानक आया भालू
घटना सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व स्थित जंगली इलाके से जुड़े भनखड़िया गांव की है. 10 वर्षीय बच्ची मनीषा के परीजन घर के पीछे कुछ ही दूरी पर महुआ बीनने के लिए गए हुए थे. इस दौरान खेल-खेल में बच्ची थोड़ा दूर चली गई. तभी एक आदमखोर भालू वहां पहुंचा और अचानक उसने बच्ची पर हमला कर दिया. भालू ने बच्ची को जमीन पर गिराकर उसे अपने जबड़े में फंसा लिया, उसके बाद उसे जंगल की ओर ले जानें लगा. तभी बच्ची के चीखने के आवाज उसके परिजनों को सुनाई दी.
चाचा ने दिखाई बहादुरी, भालू को खदेड़ा
घटना के कुछ ही दूरी पर मौजूद बच्ची के चाचा तोता सिंग ने बहादुरी दिखाई और एक डंडा लेकर भालू की तरफ दौड़ पड़ा. चाचा ने जब भालू को खदेड़ा तो वह मासूम को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया. हालांकि, भालू के हमले से बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई, जिसे तत्काल पास के ही अस्पताल में ले जाया गया. इसके बाद डॉक्टरों ने उसे सीधी रेफर कर दिया. बच्ची की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. चाचा के मुताबिक भालू ने बच्ची की एक आंख और चेहरे को काफी नुकसान पहुंचाया है.
जान बची, पर आंख और चेहरे को नुकसान
इस घटना में चाचा की तत्परता से मासूम की जान तो बच गई लेकिन उसकी एक आंख और चेहरे को भालू ने बुरी तरह से नोच लिया है. घटना को लेकर संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ डॉ. यत्नेश त्रिपाठी ने बताया, '' सीधी जिले से एक घायल बच्ची को उसके परिजन गंभीर हालत में लेकर अस्पताल पहुंचे थे. बताया गया था कि किसी जंगली जानवर ने उसपर हमला करके उसे काटा है. उसके चेहरे पर गंभीर घाव के निशान थे.''
सीएमओ ने आगे कहा, ''डॉक्टरों की टीम ने तत्काल बच्ची को एडमिट करते हुए उसका उपचार शुरू किया. बच्ची को आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है. उसकी हालत में सुधार है. उसे अंदरूनी चोटें तो ज्यादा नहीं आई है मगर एक आंख और चेहरा बुरी तरह घायल है. प्लास्टिक सर्जन और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बच्ची के इलाज में जुटी हुई है. परिजनों का कहना था की उस पर भालू ने हमला किया था. ''