यूपी के संभल में 46 साल बाद खुला प्राचीन मंदिर, भंडारा हुआ

मंदिर के कपाट 14 दिसंबर को खुले थे

संभल । उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित खग्गू सराय में स्थित प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर के 46 साल बाद कपाट खुलने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने दर्शन के साथ ही भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया। मंदिर के कपाट 14 दिसंबर को खुले थे, जिसके बाद हाल ही में भंडारे का आयोजन किया गया। दंगे के बाद 46 साल बंद रहे इस मंदिर में उत्साहित श्रद्धालुओं ने भंडारे का स्वाद उठाया। संभल में भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) की टीम ने कल्कि मंदिर का सर्वे किया। 14 दिसंबर को मंदिर को खोलने के बाद जिलाधिकारी ने एएसआई को चिट्ठी लिखी थी और एएसआई की टीम निरीक्षण करने के लिए संभल पहुंची। संभल में इस मंदिर के खुलने से आसपास के इलाकों से श्रद्धालुओं का आना-जाना बढ़ गया है, जिससे कुएं और तीर्थ का भी निरीक्षण किया जा रहा है। इस घटना ने संभल में धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को प्रकट किया है और लोगों में आनंद और उत्साह भरा है। इस मंदिर के खुलने के साथ ही इसकी महिमा और सुंदरता का भी पु‎ष्टि हुई है।

Leave a Reply