ओंकारेश्वर लोक का ऐलान: महाकाल की तर्ज पर होगा भव्य- सीएम मोहन यादव
खंडवा: ओंकारेश्वर लोक को उज्जैन के महाकाल की तर्ज पर बनाया जाएगा। निर्माणाधीन एकात्म धाम के काम में तेजी लाई जाएगी। नर्मदा परिक्रमा यात्रियों से जुड़े क्षेत्रों का विकास किया जाएगा। घाटों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। ओंकारेश्वर पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव ने रविवार को धर्मसभा में यह घोषणा की।
सीएम ने ब्रह्मपुरी घाट पर पत्नी के साथ की पूजा-अर्चना
इससे पहले सीएम ने पत्नी के साथ ब्रह्मपुरी घाट पर आयोजित अमृतस्य मां नर्मदा पद परिक्रमा कार्यक्रम में शामिल होकर पूजा-अर्चना की। एकात्म धाम में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विकास संबंधी काम देख रही एजेंसियों और अधिकारियों से काम की प्रगति की जानकारी ली। संत समाज और ट्रस्ट पदाधिकारियों से चर्चा की। संत विवेक ने कहा, प्राचीन धार्मिक स्थलों की सुरक्षा करना सभी की जिम्मेदारी है। परिक्रमा स्थल को व्यवस्थित किया जाए, ताकि परिक्रमा यात्रियों को कोई परेशानी न हो। झाबुआ में पूर्व सांसद गुमान सिंह डामोर ने झाबुआ की अनास नदी को नर्मदा से जोड़ने की मांग की तो मुख्यमंत्री ने सर्वे कराकर इसे नदी जोड़ो अभियान में शामिल करने का आश्वासन दिया।