क्या आपका मेकअप ब्रश है बैक्टीरिया का घर? जानें इसे साफ करने के आसान तरीके

हर दिन आप अपने चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यही ब्रश आपकी त्वचा के सबसे बड़े दुश्मन भी बन सकते हैं? जी हां, अगर आपके मेकअप ब्रश की सफाई ठीक से नहीं हो रही है, तो यह बैक्टीरिया, गंदगी और ऑयल का अड्डा बन सकते हैं, जो पिंपल्स, स्किन एलर्जी और इन्फेक्शन जैसी समस्याओं को जन्म देते हैं। ज्यादातर महिलाएं मेकअप पर तो बहुत ध्यान देती हैं, लेकिन मेकअप ब्रश की सफाई को नजरअंदाज कर देती हैं। चलिए, आज जानते हैं कि क्यों जरूरी है मेकअप ब्रश की सफाई और कैसे आप 5 आसान तरीकों से इसे घर बैठे ही कर सकती हैं।

क्यों जरूरी है मेकअप ब्रश की सफाई?

  • हेल्दी स्किन के लिए: गंदे ब्रश से चेहरे पर बैक्टीरिया फैल सकते हैं, जिससे पिंपल्स और रैशेज की समस्या होती है।
  • मेकअप का सही फिनिश: साफ ब्रश से मेकअप ज्यादा स्मूद और प्रोफेशनल लगता है।
  • ब्रश की लाइफ बढ़ती है: नियमित सफाई से ब्रश लंबे समय तक चलते हैं।
  • सेंसिटिव स्किन के लिए जरूरी: अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो गंदे ब्रश से एलर्जी और जलन हो सकती है।

ऐसे करें मेकअप ब्रश की रेगुलर सफाई

बेबी शैम्पू से करें क्लीन
थोड़ा सा बेबी शैम्पू लें और गुनगुने पानी में घोल लें। अपने ब्रश को इसमें डुबोकर हल्के हाथों से साफ करें। फिर साफ पानी से धो लें और तौलिये पर सुखा लें।

वाइट विनेगर और पानी का घोल
एक कटोरी में वाइट विनेगर और पानी बराबर मात्रा में मिलाएं। ब्रश को इसमें 10-15 मिनट तक भिगोकर रखें, फिर धो लें। यह तरीका ब्रश को डीप क्लीन करता है।

ब्रश क्लीनिंग स्प्रे
मार्केट में कई तरह के मेकअप ब्रश क्लीनिंग स्प्रे आते हैं। इन्हें ब्रश पर छिड़कें, हल्के से टिश्यू पेपर या कपड़े पर रगड़ें और ब्रश साफ हो जाएगा।

हैंड सोप और ऑलिव ऑयल
थोड़ा सा हैंड सोप लें और उसमें कुछ बूंदें ऑलिव ऑयल की मिलाएं। यह ब्रश से मेकअप को भी हटाएगा और उसे मुलायम भी बनाएगा।

DIY ब्रश क्लीनिंग पैड का इस्तेमाल
अगर आपके पास ब्रश क्लीनर पैड नहीं है, तो घर में कोई भी रबर मैट या स्ट्रक्चर्ड सतह वाला बर्तन लें। इस पर ब्रश को गोल-गोल घुमाते हुए साफ करें।

ब्रश सुखाने का सही तरीका
ब्रश धोने के बाद उन्हें हमेशा उल्टा यानी ब्रिस्टल्स नीचे करके सुखाएं। इससे पानी ब्रश के अंदर नहीं जाएगा और ब्रश जल्दी खराब नहीं होगा। चाहें तो तौलिये के ऊपर हल्के से टेढ़ा करके रख दें।

हर कितने दिन में करें सफाई?

  • फाउंडेशन/कंसीलर ब्रश: हफ्ते में एक बार जरूर साफ करें।
  • पाउडर/ब्लश ब्रश: हर 10-15 दिन में सफाई जरूरी है।
  • आईशैडो ब्रश: हफ्ते में एक बार काफी है, खासकर अगर आप डेली आई मेकअप करती हैं।

Leave a Reply