अमित शाह के निमंत्रण पर पहलगाम में सर्वदलीय बैठक जायेंगे असदुद्दीन ओवैसी

पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। आपको बता दें कि पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बारे में सरकार सर्वदलीय बैठक में जानकारी देगी। इस बैठक में कांग्रेस, सपा समेत कई दलों के नेता शामिल होने वाले हैं। हालांकि, गुरुवार को एआईएमआईएम पार्टी प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार ने बैठक में छोटे दलों को नहीं बुलाया है। लेकिन अब ओवैसी ने दावा किया है कि गृह मंत्री अमित शाह ने खुद उन्हें फोन करके इस बैठक में बुलाया है और वह इसमें शामिल होंगे।

गृह मंत्री ने मुझे बुलाया- ओवैसी

एआईएमआईएम पार्टी प्रमुख और हैदराबाद सीट से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक पर कहा कि यह बैठक राष्ट्रीय महत्व के कारणों से बुलाई गई है। ओवैसी ने कहा- "गृह मंत्री ने मुझे फोन करके पूछा कि मैं कहां हूं। उन्होंने मुझे आने के लिए कहा है। मैं जल्द से जल्द टिकट बुक करूंगा और सर्वदलीय बैठक (दिल्ली में) में पहुंचूंगा।" आपको बता दें कि इससे पहले ओवैसी ने पीएम मोदी से संसद में सदस्यों की संख्या की परवाह किए बिना सभी राजनीतिक दलों को पहलगाम सर्वदलीय बैठक में आमंत्रित करने का आग्रह किया था। 

आतंकवादियों ने जानवरों से भी बदतर काम किया- ओवैसी

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- "इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम होगी, क्योंकि उन्होंने (आतंकवादियों ने) जानवरों से भी बदतर काम किया है… हमें उम्मीद है कि अल्लाह उन्हें कड़ी सजा देगा और जो लोग उन पर बैठे हैं, उनका भी खात्मा होगा… वहां कोई सुरक्षा नहीं थी, जिस जगह इतने सारे पर्यटक थे, वहां कोई पुलिस नहीं थी… सबसे बड़ी बात यह है कि ये (आतंकवादी) सीमा पार कैसे कर गए, इसके लिए कौन जिम्मेदार है? अगर वे पहलगाम पहुंचे, तो वे श्रीनगर भी पहुंच सकते हैं… जवाबदेही निश्चित रूप से तय होनी चाहिए… हमें उम्मीद है कि हमारी सरकार हत्यारों को न्याय दिलाएगी।"

बैठक की अध्यक्षता राजनाथ सिंह करेंगे

पहलगाम आतंकी हमले के मुद्दे पर केंद्र सरकार द्वारा गुरुवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता हिस्सा लेंगे। जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे। राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह बैठक में नेताओं को पहलगाम आतंकी हमले के बारे में जानकारी देंगे।

Leave a Reply