दक्षिण दिल्ली स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक एटीएम से 2000 रुपए के नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है। गुलाबी रंग के इस नोट को गौर से देखने पर ही यह मालूम होगा कि ये नकली हैं।
खास बात यह है कि नोट पर 'रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया' की जगह 'चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया' लिखा हुआ है। वहीं, 'गारंटीड बाई सेंट्रल गवर्नमेंट' की जगह 'गारंटीड बाई चिल्ड्रन गवर्नमेंट' लिखा हुआ है। हिंदी में 'भारतीय मनोरंजन बैंक' और 'गारंटीड बाई' में 'बच्चों के सरकार द्वारा प्रदत्त' लिखा हुआ है।
नकली नोट में लेटेंट इमेज की जगह 'चूरन लेबल' लिखा हुआ है। वहीं नोट के नीचले स्थान पर जहां बैंक का लोगो होता है वहां 'PK' का लोगो लगा है। नोट के कंटेंट को देखकर स्पष्ट तौर पर समझा जा सकता है कि यह किसी की शरारत है।
खबर के मुताबिक, कॉल सेंटर में काम करने वाले एक व्यक्ति ने साउथ दिल्ली के संगम विहार इलाके के एसबीआई एटीएम से आठ हजार रुपए निकाले। कुछ समय बाद उन्होंने महसूस किया कि जो चार नोट निकले हैं वे नकली हैं। वह तुरंत ही नजदीकी पुलिस स्टेशन पर शिकायत कराने पहुंचे।
इसकी शिकायत पर एक पुलिसकर्मी उस एटीएम पर पहुंचा और उसने दो हजार रुपए के एक नोट निकाले। लेकिन उसे आश्चर्य हुआ कि इस बार भी ठीक उसी तरह का नकली नोट निकला है। इसके बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।